Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
29 Aug 2016 · 5 min read

रिश्तों के बदलते रंग

रिश्तों के बदलते रंग
*******************

आज शादी के दो सालों में सूरज और चंदा के बीच एक छोटी सी बात को लेकर जमकर झगड़ा हुआ था । और पंचायत करने तक की नौबत आ गई थी । चंदा के माता पिता भी आ गये थे | चंदा अपना चूल्हा घर से अलग करना चाहती थी | सूरज की लाख कोशिशों के बावजूद अपनी गर्भावस्था का ख्याल न रखते हुए उसने पिछले तीन दिनों से कुछ खाया भी नहीं था | पंचायत चल रही थी और सूरज अपने ही ख्यालों में गुम था ।

उस समय का घटना चक्र सूरज के जेहन में घूम गया जब सूरज और चंदा मेट्रो सिटी में परिवार से दूर रहते थे और चंदा हर वक़्त परेशान रहती थी कि उसकी मम्मी उससे नाराज क्यों हैं , मुझसे बात क्यों नहीं करती ? मेरी शादी मम्मी पापा दोनों ने ही तो मिलकर सूरज से तय की थी | सूरज हमेशा चंदा को दिलासा दिया करता कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा | माता पिता हमेशा अपनी बेटी को खुश देखना चाहते हैं, और मैं तुम्हे हमेशा खुश रखूँगा तो मम्मी जी के विचार मेरे बारे में भी बदल ही जायेंगे | सूरज चंदा की सभी इच्छाएं पूरी करने की कोशिश करता और उसको हरदम खुश रखता | हर रविवार को दोनों शहर में घूमने जाते तो कभी मॉल घूमते | इस तरह दोनों ख़ुशी ख़ुशी ज़िन्दगी बिता रहे थे |

एक बार रात को ग्यारह बजे अचानक चंदा के सीने में असहनीय दर्द होने लगा और उसे साँस लेने में भी अत्यंत तकलीफ होने लगी । सूरज ने तमाम तरह से चंदा को सम्हालने की कोशिश की लेकिन चंदा की हालत और बिगड़ती जा रही थी । अब रात का एक बज चुका था ।

सूरज ने चंदा से पूछा, ” तुम बाइक पर बैठ पाओगी? ” चंदा का जवाब हाँ में आते ही सूरज ने चंदा को बाइक पर बैठाया और घर से थोड़ी ही दूर स्थित मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग में दाखिल कराया । वहां लगभग एक घंटे के उपचार के बाद चंदा को आराम आया तब जाकर दोनों रात के ढाई बजे तक घर पहुँचे । डाॅक्टर ने बताया था कि गैस का दर्द था । घर पहुँचकर चंदा , सूरज के सीने से लगकर फफक फफक कर रोने लगी और कहने लगी :

चंदा : तुम बहुत अच्छे हो सूरज। अपने मायके में मै इसी तरह के दर्द से तड़पती रहती थी, कोई भी मेरी फिक्र नही करता था और तुम रात के एक बजे भी मुझे अस्पताल लेकर गये जबकि तुम्हे सुबह ड्यूटी पर भी जाना है ।

सूरज : तो क्या हुआ । तुमसे मेरी शादी हुई है तुम मेरी जिम्मेदारी हो। मायके में जो हुआ वो भूल जाओ अब तुम मेरे साथ हो।

चंदा : तुम्हे पता है जबसे तुमसे मेरी शादी हुई है घर पर मुझसे कोई बात नही करता । मम्मी तो बिल्कुल बात नही करती । मम्मी नही चाहती थी कि मै तुमसे शादी करूँ।

सूरज : चंदा, कोई बात नही, धीरे धीरे सब ठीक हो जायेगा । सब तुमसे बोलने लगेंगे ।
चंदा : पता नही ऐसा कब होगा? आई लव यू सूरज। तुमसे शादी करने के अपने निर्णय से मैं बहुत खुश हूँ |

सूरज : लव यू टू हनी।

कुछ समय बाद दोनों को परिवार में एक नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी मिली तो दोनों ख़ुशी से फूले नहीं समाये | इस बात का पता लगते ही सूरज ने अपने घर फ़ोन करके सबको इस खुशखबरी से अवगत करवाया, चंदा के घर भी फ़ोन लगाया, लेकिन २-३ बार फ़ोन करने पर भी किसी ने फ़ोन नहीं उठाया | चंदा उदास हो गयी | अगले दिन सुबह जब चंदा सूरज के लिए खाना बना रही थी और सूरज अपने ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रहा था ।चंदा ने सूरज से कहा :

चंदा : आज मम्मी से बात करने का मन हो रहा है ।
सूरज : मुझे पता है क्यों हो रहा है मम्मी से बात करने का मन। लो कर लो फोन ।

चंदा ने मुश्किल से एक मिनट ही बात की होगी कि वो रोने लगी । सूरज ने चंदा के हाथों से फोन ले लिया और अपनी सास को डाँटते हुए कहा : मम्मी जी, आप आखिर चंदा से बात क्यों नहीं करती
चंदा की माँ : कर तो रही हूँ मै उससे बात ।

सूरज : तो आपने चंदा से ऐसा क्या कह दिया जो वो रोने लगी?

चंदा की माँ : कुछ भी तो नही कहा मैने ।

सूरज : जो भी है , आपको पता है चंदा कल से बेचैन है आप सबसे बात करने के लिए , कल फ़ोन किया था किसी ने उठाया ही नहीं |

चंदा की माँ : पता नहीं चला होगा, फ़ोन घर पर ही था, और मैं बाहर गयी थी |

सूरज: आपको पता है चंदा ने आपको क्यों फोन क्या है? वो आपको खुशखबरी देना चाहती थी कि आप नानी बनने वाली हैं और मै नही चाहता चंदा इस समय रोये इसका होने वाले बच्चे पर अच्छा असर नहीं पड़ेगा । मै उसे हमेशा खुश रखना चाहता हूँ ।

चंदा की माँ : मेरी चंदा से बात कराओ।

उस दिन जब चंदा और उसकी माँ की जो बात सूरज ने शुरू करवाई, उसके कुछ समय बाद ही सूरज की जिंदगी में छोटी मोटी आँधियाँ आनी शुरू हो गई थी ।
दोनों के बीच छोटी मोटी बातों पर झगड़े होने लगे थे ।

कुछ गर्भावस्था की परेशानियाँ और कुछ चंदा के दिन भर घर पर अकेले रहने की चिंता को देखते हुए सूरज ने चंदा को अपने घर पर माँ बाप के पास छोड़ दिया जिससे उसकी देखभाल ठीक से हो सके और सूरज अपनी नौकरी ठीक ढंग से कर सके | एक छोटी सी बात को लेकर दोनों में बीच बहस हो गयी थी |
अचानक चंदा की माँ की तेज आवाज सुनकर सूरज वर्तमान में लौट आया ।

चंदा की माँ कह रही थी : चंदा इस घर में तभी रहेगी जब इसका चूल्हा अलग होगा ।

सूरज ने चूल्हा अलग करने से स्पष्ट इन्कार कर दिया । सूरज के माता पिता भी घर में क्लेश नहीं चाहते थे अतः उन्होंने भी कहा कि अभी इसका डिलीवरी का समय नजदीक है । एक बार बच्चे का जन्म हो जाये फिर बहु चाहे तो अपना चूल्हा अलग कर ले। हम भी चाहते हैं हामारे बच्चे जैसे भी रहे मगर खुश रहे |

सूरज फिर से सोचने लगा, “ इंसान की फितरत भी कैसी होती है । एक समय था जब मैने खुद इन दोनों का मेल करवाने के लिए कितने प्रयास किए, और आज ये दोनों ही मुझे मेरे माँ बाप से अलग करने पर आमादा हैं। कितनी जल्दी दोनों का हृदय परिवर्तन हो गया । ”

“सन्दीप कुमार”
मौलिक और अप्रकाशित |

Language: Hindi
680 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
सबला
सबला
Rajesh
अच्छा बोलने से अगर अच्छा होता,
अच्छा बोलने से अगर अच्छा होता,
Manoj Mahato
-आगे ही है बढ़ना
-आगे ही है बढ़ना
Seema gupta,Alwar
आजकल सबसे जल्दी कोई चीज टूटती है!
आजकल सबसे जल्दी कोई चीज टूटती है!
उमेश बैरवा
*साम्ब षट्पदी---*
*साम्ब षट्पदी---*
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
हर मौसम का अपना अलग तजुर्बा है
हर मौसम का अपना अलग तजुर्बा है
कवि दीपक बवेजा
अंतिम सत्य
अंतिम सत्य
विजय कुमार अग्रवाल
पेड़ से इक दरख़ास्त है,
पेड़ से इक दरख़ास्त है,
Aarti sirsat
लोकोक्तियां (Proverbs)
लोकोक्तियां (Proverbs)
Indu Singh
ले कर मुझे
ले कर मुझे
हिमांशु Kulshrestha
देव प्रबोधिनी एकादशी
देव प्रबोधिनी एकादशी
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
जय श्रीराम हो-जय श्रीराम हो।
जय श्रीराम हो-जय श्रीराम हो।
manjula chauhan
ദുരന്തം.
ദുരന്തം.
Heera S
सभी के स्टेटस मे 9दिन माँ माँ अगर सभी के घर मे माँ ख़ुश है तो
सभी के स्टेटस मे 9दिन माँ माँ अगर सभी के घर मे माँ ख़ुश है तो
Ranjeet kumar patre
“प्रजातांत्रिक बयार”
“प्रजातांत्रिक बयार”
DrLakshman Jha Parimal
मांँ
मांँ
Neelam Sharma
आंगन आंगन पीर है, आंखन आंखन नीर।
आंगन आंगन पीर है, आंखन आंखन नीर।
Suryakant Dwivedi
🌹मेरे जज़्बात, मेरे अल्फ़ाज़🌹
🌹मेरे जज़्बात, मेरे अल्फ़ाज़🌹
Dr .Shweta sood 'Madhu'
समल चित् -समान है/प्रीतिरूपी मालिकी/ हिंद प्रीति-गान बन
समल चित् -समान है/प्रीतिरूपी मालिकी/ हिंद प्रीति-गान बन
Pt. Brajesh Kumar Nayak / पं बृजेश कुमार नायक
संबंध क्या
संबंध क्या
Shweta Soni
*हमेशा जिंदगी की एक, सी कब चाल होती है (हिंदी गजल)*
*हमेशा जिंदगी की एक, सी कब चाल होती है (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
बारिश की बूँदें
बारिश की बूँदें
Smita Kumari
"सुन लेना पुकार"
Dr. Kishan tandon kranti
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Mahendra Narayan
सुंदरता अपने ढंग से सभी में होती है साहब
सुंदरता अपने ढंग से सभी में होती है साहब
शेखर सिंह
प्रत्येक मनुष्य के  जीवन में घटित घटनाओं की यादें उस व्यक्ति
प्रत्येक मनुष्य के जीवन में घटित घटनाओं की यादें उस व्यक्ति
पूर्वार्थ
🙅बस, एक इशारा🙅
🙅बस, एक इशारा🙅
*प्रणय*
इन्सान पता नही क्यूँ स्वयं को दूसरो के समक्ष सही साबित करने
इन्सान पता नही क्यूँ स्वयं को दूसरो के समक्ष सही साबित करने
Ashwini sharma
4238.💐 *पूर्णिका* 💐
4238.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
*
*" कोहरा"*
Shashi kala vyas
Loading...