Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
7 Apr 2022 · 4 min read

रिश्तों की डोर

कहानी
रिश्तों की डोर
*************
अंततः वो समय आ ही गया जिसकी प्रतीक्षा रवि को थी।
फ़ोन पर साहित्यिक आयोजन से शुरू हुई बातचीत से यदा कदा चलने वाला सिलसिला कब अनजाने रिश्तों की डोर मजबूत करता चला गया कि पता ही न चला।
अधिकार से किए आग्रह को अब रवि के लिए टालना संभव नहीं था।
आज वो सीमा से मिलने जा रहा था। मन में ख्यालों का सिलसिला जारी था।
दोनों पहली बार आमने सामने मिले। सीमा ने आगे बढ़कर उसके पैर छूए ,तो रवि भावुक हो गया और अपना हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में सीमा के सिर पर रख दिया।उसे उठाया और गले लगा लिया। मगर अपने आंसू पी गया।
सीमा रवि का हाथ थाम अंदर ले गई। उसके बेटे को भी शायद पता था। उसने बिना किसी संकोच मेरे पैर छुए। रवि ने उसे गोद में उठा लिया।
तब तक उसकी मकान मालकिन आ गई। सीमा ने बड़ा भाई कहकर परिचय कराया और रवि से बोली – भैया, आप हमारी मकान मालकिन आंटी हैं, मगर मेरी मां का दर्जा रखती हैं।
रवि ने उनके पैर छुए और बैठने के लिए बोला।
आंटी रुकी नहीं और जाते जाते खाने के लिए आ जाने को कह गईं।
हम तीनों खाने के लिए गए। वापसी में मुझे कुछ बात करने के लिए आंटी ने रोक लिया।
सीमा कमरे में चली गई।
पहले तो आंटी ने मुझे जी भरकर डांटा, फिर मुझसे जो कुछ कहा -उससे सचमुच रवि अपराध बोध से ग्रस्त हो गया।
रवि कुछ बोल ही न सका। कैसे बताता कि सीमा से वो पहली बार मिल रहा है।
बड़ी मुश्किल से क्षमा माँगकर सीमा के पास आ गया।
सीमा रवि को देखते ही समझ गई कि आंटी ने सब कुछ कह दिया।
रवि की आँखों से बहते आँसू उसकी पीड़ा का अहसास करा रहे थे।
सीमा भी रो पड़ी। रवि ने उसके आँसू पोंछे और सांत्वना देते हुए पूछा- पहले तो तू ये बता कि आंटी ने जो कहा वो सच है।
हाँ भैया। सीमा ने हाँ में सिर हिलाया
मगर तूने ये सब मम्मी पापा और भाइयों से नहीं कहा?
सबको पता है, मगर……..?
बस अब तू सारी चिंता छोड़ और बता अब तू क्या चाहती है।
आप बताओ मुझे क्या करना चाहिए?
मेरा विचार मायने नहीं रखता। जो तू चाहती है,वो मायने रखता है।
मुझे नहीं पता कि ये सब जानने के बाद आप मेरे बारे में क्या सोचते हैं। मगर आप से पहली बार बात करते हुए ऐसा लगा था कि आप से कोई न कोई संबंध पूर्वजन्म का जरुर है।
फिर तूने अब तक कुछ बताया क्यों नहीं? क्या तुझे रिश्तों की डोर कमजोर लग रही थी।
ऐसा नहीं था भाई, पर मैं यह जरूर सोच रही थी कि जिसे देखा तक नहीं, उसे मिलने से पहले कहीं खो न दूं। ऊपर से डरती थी कि पता नहीं आप मेरे बारे में क्या सोचते। अब तो खुशियां भी डराने लगी हैं। जब पापा और भाइयों को सब जानने के बाद भी मेरा दृष्टिकोण सही नहीं लग रहा है, वे शायद सब कुछ ठीक हो जाने को लेकर आश्वस्त हैं। मगर मैं क्या करूं? सिर्फ अपने तक होता तो भी कोई बात नहीं थी। मगर अब मैं अपनी औलाद को खौफ के साए में नहीं रख सकती। जिससे रिश्ता जुड़ा,वो ही हैवान बन वेश्या बनाने पर आमादा हो ,तब आप बताइए, मैं क्या करती। कायरों की तरह ज़हर खाकर जान भी दे दूं, तब भी मेरे ही बच्चे का भविष्य अंधकारमय होगा। वो तो आंटी का खौफ है कि जब तक मैं यहां हूं किसी की हिम्मत नहीं हो रही।
एक लम्बी गहरी सांस लेकर सीमा बोलती जा रही थी -मुझे नहीं पता कि आप मुझे लेकर क्या सोचेंगे। मगर आपने पहली बार जब मुझे बहन कहकर पुकारा था, तो मैंने आपकी छवि में बड़े भाई का अक्स देखा ही नहीं महसूस भी किया, मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों है, परंतु मेरा आत्मविश्वास तभी मजबूत होता जा रहा है। अब मैं उस छवि पर आँच नहीं आने दे सकती। आप जिस ढंग से बातें करते रहे, रास्ता दिखाते रहे,बड़े भाई की तरह डाँटते रहे, समझाते रहे, हौसला देते रहे। उससे मुझे कितना आत्मविश्वास मिलता रहा, मैं बता नहीं सकता। भले आपको मैंने देखा नहीं था, पर जाने क्यों सुरक्षा का भाव महसूस होता रहा है। सच भैया मैं आपको खोना नहीं चाहती। सीमा के आँसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
रवि ने उसके आँसू पोंछे और उसके सिर पर हाथ रखकर विश्वास दिलाते हुए बोला- पगली कौन छीन रहा है, मुझे। मैंनें सिर्फ कहने के लिए बहन नहीं कहा है। जरूरत पड़ेगी तो तुम्हारी खुशी के लिए मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हूं।बस अब सो जाओ।समझ लो तुम्हारे दुःख के दिन गये। अब तेरी ओर कोई आँख भी उठाने से पहले सौ बार सोचेगा। ये इस भाई का वादा है।
सीमा रवि से लिपटकर रो पड़ी। रवि ने उसे रोने दिया, ताकि उसकी पीड़ा कुछ कम हो सके।
काफी देर तक दोनों बातें करते रहे फ़िर सो गए।
सुबह नाश्ता करके रवि जाने को हुआ तो सीमा सिसक पड़ी।
ये पगली अब क्यों रो रही है, तूझे भरोसा नहीं है क्या? विश्वास करो बहन,जब तक तुझे न्याय नहीं दिला देता, तब तक तुझे मुँह नहीं दिखाऊँगा। रवि सीमा के पैरों में झुक गया।
सीमा ने रवि को उठाया और अपने बाँहों में भरकर बोली – जब आप जैसा भाई है मेरे साथ तो फिर मैं क्यों रोऊँगी भैया।
मुझे आप पर विश्वास है कि आप मुझे मेरी खुशियां जरुर लौटा देंगे।
सीमा के बेटे को दुलार कर रवि निकल पड़ा, रिश्तों की मजबूत डोर सीमा को आश्वस्त कर रही थी।
सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उत्तर प्रदेश
८११५२८५९२१
© मौलिक स्वरचित

Language: Hindi
1 Like · 171 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
एक ख्वाब सजाया था मैंने तुमको सोचकर
एक ख्वाब सजाया था मैंने तुमको सोचकर
डॉ. दीपक मेवाती
3429⚘ *पूर्णिका* ⚘
3429⚘ *पूर्णिका* ⚘
Dr.Khedu Bharti
सजाता हूँ मिटाता हूँ टशन सपने सदा देखूँ
सजाता हूँ मिटाता हूँ टशन सपने सदा देखूँ
आर.एस. 'प्रीतम'
फूल सूखी डाल पर  खिलते  नहीं  कचनार  के
फूल सूखी डाल पर खिलते नहीं कचनार के
Anil Mishra Prahari
जिंदगी में इतना खुश रहो कि,
जिंदगी में इतना खुश रहो कि,
Ranjeet kumar patre
तूफान आया और
तूफान आया और
Dr Manju Saini
धमकी तुमने दे डाली
धमकी तुमने दे डाली
Shravan singh
*अज्ञानी की कलम*
*अज्ञानी की कलम*
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी
कमीना विद्वान।
कमीना विद्वान।
Acharya Rama Nand Mandal
तेरा इश्क मेरे दिल की दवा है।
तेरा इश्क मेरे दिल की दवा है।
Rj Anand Prajapati
तन्हाई
तन्हाई
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
जो हार नहीं मानते कभी, जो होते कभी हताश नहीं
जो हार नहीं मानते कभी, जो होते कभी हताश नहीं
महेश चन्द्र त्रिपाठी
समरसता की दृष्टि रखिए
समरसता की दृष्टि रखिए
Dinesh Kumar Gangwar
सुबह-सुबह की बात है
सुबह-सुबह की बात है
Neeraj Agarwal
जय श्रीराम
जय श्रीराम
Pratibha Pandey
*आया भैया दूज का, पावन यह त्यौहार (कुंडलिया)*
*आया भैया दूज का, पावन यह त्यौहार (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
सपने
सपने
Santosh Shrivastava
हंसते ज़ख्म
हंसते ज़ख्म
निरंजन कुमार तिलक 'अंकुर'
रात भर नींद भी नहीं आई
रात भर नींद भी नहीं आई
Shweta Soni
"" *भारत* ""
सुनीलानंद महंत
कुछ परिंदें।
कुछ परिंदें।
Taj Mohammad
" नम पलकों की कोर "
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
नव वर्ष का आगाज़
नव वर्ष का आगाज़
Vandna Thakur
ऐ मां वो गुज़रा जमाना याद आता है।
ऐ मां वो गुज़रा जमाना याद आता है।
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
■ जय हो।
■ जय हो।
*प्रणय प्रभात*
नैया फसी मैया है बीच भवर
नैया फसी मैया है बीच भवर
Basant Bhagawan Roy
पुस्तक तो पुस्तक रहा, पाठक हुए महान।
पुस्तक तो पुस्तक रहा, पाठक हुए महान।
Manoj Mahato
"हकीकत"
Dr. Kishan tandon kranti
अपना मन
अपना मन
Harish Chandra Pande
मेरी शक्ति
मेरी शक्ति
Dr.Priya Soni Khare
Loading...