रिश्ते
गुड्डे-गुड़ियों सा खेल खेलना बंद करो,
रिश्ते को रिश्ते सा महत्व दो,
क्या हर वक्त अदला बदली करते रहते,
पक्षियों कि तरह क्यो जिते हो,
कभी तो इंसान बन कर जियो,
अपनी काम वासना शांत कर,
कभी तो प्रेम सच में कर के देखो,
प्रेम सफल ना हुए तो बोलना,
जिन्दगी जीने का नजरिया ना बदला तो बोलना,
बस शर्त तुम मोहब्बत दिल से करना,
पर अपने दिमाग बेच के नहीं