रिमोट कंट्रोल
भगवान ने जो बुद्धि रूपी नियामत दी है,
मगर सोच तो इसके सही उपयोग की है।
जिसमें सामर्थ्य सबको कंट्रोल की है,
वो ही आज अन्य हाथों गिरवी पड़ी है।
आज के सिस्टम ने ऐसा घेर रखा है,
दूसरा ही बताता है कि ठीक क्या है।
सब को अपने डेटा का फिक्र बहुत है,
मोबाइल में पेगासस का जिक्र बहुत है।
देखो कैसा अब ये कमाल हो गया,
अब तो सीधा दिमागों में इंसटाल हो गया।
आदमी तो सामने दिखता साक्षात है,
बुद्धि का कंट्रोल मगर किसी और हाथ है।