रिमझिम रिमझिम है बारिश
रिमझिम रिमझिम है बारिश
टपक रहा बादलों से है पानी
तन बदन में रहे अग्न लगाए
पास नहीं दूर है दिलबर जानी
छोटी छोटी ठंडी गिरती बूंदें
दिल अंदर चुभन सी बैठाएँ
आँखों में नशा सा छा जाए
शराबी पीता मय पिन पानी
जीव जंतु विहग सभी प्यासे
आसमां की ओर थे निहारते
तपन से धरती है झुलस रही
ठंडक पहुँचाता बारिश पानी
तरू पर्ण धूलकणों से मैले
हुए हैं बौछारों से तरोताजा
फल फूलों में भरे नवजीवन
असर यह करे बारिश पानी
बूंद बूंद होती सम हीरा मोती
फसलों हेतु यह जीवन ज्योति
हलधर की चमकेती हैं आँखे
जब बरसता बारिश का पानी
रिमझिम रिमझिम हैं बारिश
टपक रहा बादलों से है पानी
तन बदन में रहे अग्न लगाए
पास नहीं दूर है दिलबर जानी
सुखविंद्र सिंह मनसीरत