राष्ट्रीयता की भावना
जनसाधारण में राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव एवं राष्ट्र के प्रति गौरव भावना के संचार एवं विकास में राजनेताओं के अंतर्निहित आदर्श , नैतिक मूल्यों एवं व्यक्तिगत चरित्र की प्रमुख भूमिका होती है। भ्रष्ट चरित्रहीन नेता देश की जनता में राष्ट्रीयता की भावना के विकास में बाधक सिद्ध होते हैं।