राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
सत्य अहिंसा अनुशासन का,
हमें पाठ पढ़ाया बापू ने ।
सच्चाई से जीना कैसे,
हमें सिखाया बापू ने।।1।।
अन्याय को कभी न सहना,
हमें समझाया बापू ने ।
स्वाभिमान को थामे रहना,
हमें दिखलाया बापू ने।2।।
अपने पथ पर अडिग ही रहना,
हमें बोध कराया बापू ने ।
अंग्रेजों से मुक्त कराकर,
भारत दिलवाया बापू ने।।3।।
राष्ट्रपिता होने का अनुपम,
यह गौरव पाया बापू ने।
लेकर जन्म भारत भूमि में,
हमें धन्य बनाया बापू ने।।4।।
स्वरचित
तरूण सिंह पवार