Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
26 Oct 2023 · 2 min read

रावण उवाच

अभी अभी मेरे मन का रावण
निकलकर अट्टहास करने लगे,
जिसे देख मुझे थोड़ा डर लगने लगा,
मैंने खुद को संभाला और रावण से पूछ बैठा
तू पागल तो नहीं हो गया,
चैन से मनमानी करते हुए क्या ऊब गया है?
रावण ने शराफत का प्रदर्शन किया
मेरी बात को सम्मान दिया
और थोड़ा मुस्कुरा कर कहा
मान्यवर ऐसा कुछ भी नहीं है
मुझे आप पर तरस भी आ रहा है।
कितने भोले बनते हो तुम
रावण का चरित्र रखते हो
और रावण को ही धौंस दिखाते हो।
अब मुझसे रहा न गया-तू क्या बोल रहा है
मेरी तो कुछ समझ नहीं आ रहा है।
तब रावण तिरछी नजरों से देखते हुए कहने लगा
महोदय इतना पाक साफ तो आप नहीं है
रावण को पालते भी हैं
फिर भी झूठ बोल रहे हैं।
कम से कम इतना तो नीचे न गिरो
रावण की जगह लेने की कोशिश भी न करो,
वैसे भी तो काम तुम खुद रावण जैसे कर रहे हो
और बेवजह रावण को बदनाम कर रहे हो।
अरे शर्म करो आज के इंसानी रावण
माँ आदिशक्ति को नौ दिनों से पूज रहे हो
कितना मान दे रहो हो
हर साल वो तब पता चल ही जाता है,
जब मां को विदाई के नाम पर
विसर्जन के लिए ले जाते हो,
तब कितने सम्मान से विसर्जित करके आते हो
ये तो तुम खुद ही बेहतर जानते हैं
अखबार, टीवी और सोशल मीडिया में
तुम्हारी करतूतों के किस्से पढ़ने, सुनने में
देखने में आ ही जाते हैं
पर आप तनिक भी नहीं शरमाते हो?
अब अपनी व्यथा सुनाता हूँ
रावण का पुतला बड़ी शान से जलाते हो
पर आज की सीता को वो सम्मान
भला क्यों नहीं दे पाते हो
जो रावण राक्षस होकर भी
अपहरण करने के बाद भी
अशोक वाटिका में सीता को देता रहा,
तुम्हारे मन के रावण का ये गुण कहाँ गया?
उस रावण की तुलना अपने रावण से करते हो
हद है भाई रावण से भी सौ गुना ज्यादा बेरहम बनते हो।
उस रावण के आसपास भी नहीं ठहरते हो
फिर भी अपनी बेहयाई पर मुस्कराते हो
और हर साल रावण को जलाने का नाटक करते हो।
ईमानदारी से कहूँ तो दुनिया को बेवकूफ बनाते हो
अपने रावण का उस रावण से परिचय कराते हो
पर अपने रावण को कभी नहीं जला पाते हो
क्योंकि रावण को ही अपना गुरु मानते हो
पर सच्चे शिष्य तक बनने का
हौसला भी नहीं कर पाते हो
और रावण बध का बहाना श्री राम को बनाते हो।
शरम करो कि तुम लोग देवी देवताओं को भी
भरमाने पर अपनी ही पीठ थपथपाते हो,
यह कैसी विडम्बना है
कि रावण को हर साल जलाने के बाद भी
रावण को मार नहीं पाते हो।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश

Language: Hindi
226 Views

You may also like these posts

अपराध बोध (लघुकथा)
अपराध बोध (लघुकथा)
गुमनाम 'बाबा'
कुछ राज, राज रहने दो राज़दार।
कुछ राज, राज रहने दो राज़दार।
डॉ० रोहित कौशिक
आइना देखा तो खुद चकरा गए।
आइना देखा तो खुद चकरा गए।
सत्य कुमार प्रेमी
" जीवन है गतिमान "
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
उसने बात समझी नहीं।
उसने बात समझी नहीं।
Rj Anand Prajapati
अपनी शान के लिए माँ-बाप, बच्चों से ऐसा क्यों करते हैं
अपनी शान के लिए माँ-बाप, बच्चों से ऐसा क्यों करते हैं
gurudeenverma198
देवीमहिमा
देवीमहिमा
जगदीश शर्मा सहज
Dr Arun Kumar shastri
Dr Arun Kumar shastri
DR ARUN KUMAR SHASTRI
I don't listen the people
I don't listen the people
VINOD CHAUHAN
मैं जिन्दगी में
मैं जिन्दगी में
Swami Ganganiya
Happy independence day
Happy independence day
Neeraj kumar Soni
दोहा त्रयी. . . .
दोहा त्रयी. . . .
sushil sarna
खींच रखी हैं इश्क़ की सारी हदें उसने,
खींच रखी हैं इश्क़ की सारी हदें उसने,
शेखर सिंह
बात मेरे मन की
बात मेरे मन की
Sûrëkhâ
"तलबगार"
Dr. Kishan tandon kranti
एक बने सब लोग
एक बने सब लोग
अवध किशोर 'अवधू'
"मौन कविता "
DrLakshman Jha Parimal
सियासत खुद का पेट भरेगी
सियासत खुद का पेट भरेगी
Dr. Kishan Karigar
मंत्र  :  दधाना करपधाभ्याम,
मंत्र : दधाना करपधाभ्याम,
Harminder Kaur
परीक्षा
परीक्षा
इंजी. संजय श्रीवास्तव
संगीत विहीन
संगीत विहीन
Mrs PUSHPA SHARMA {पुष्पा शर्मा अपराजिता}
प्रिय का इंतजार
प्रिय का इंतजार
Vibha Jain
D
D
*प्रणय*
Some people survive and talk about it.
Some people survive and talk about it.
पूर्वार्थ
23/119.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/119.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
भोले नाथ है हमारे,
भोले नाथ है हमारे,
manjula chauhan
🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳
🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
कत्ल खुलेआम
कत्ल खुलेआम
Diwakar Mahto
हर मुश्किल का हल निकलेगा..!
हर मुश्किल का हल निकलेगा..!
पंकज परिंदा
तुम हो कौन ? समझ इसे
तुम हो कौन ? समझ इसे
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
Loading...