राय
📖✒️जीवन की पाठशाला 📙🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इंसान भी कितना अजीब प्राणी है जिस शख्स को पसंद नहीं करता -उसी के बारे में ज्यादा से ज्यादा सोचता और बातें करता है ….,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जीवन में कुछ लोगों के ऐसा मुकाम भी आता है जहाँ उम्र भर साथ निभाने की कसमें खाने वाला रिश्ता एक सामाजिक औपचारिकता मात्र बन कर रह जाता है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की किसी भी रिश्ते में चाहे वो घरेलू हो-सामाजिक हो या व्यावसायिक एक तरफ़ा बातें सुन कर किसी के भी बारे में अचानक से कोई राय नहीं बना लेनी चाहिए ,तस्वीर के दोनों रुखों -दोनों तरफ की बात सुनने के बाद ही कोई राय जाहिर करनी चाहिए …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की ये जो अदृश्य शक्ति है ,परमपिता परमात्मा है ये वाकई बहुत बड़ा जादूगर है ,ये आपके ऊपर रहमत की बारिश करके आपको औकात से ज्यादा देकर भी आजमाता है और आपके पूर्व एवं इस जन्म के जाने अनजाने गुनाहों -गलत कर्मों की सजा देता हुआ सब कुछ छीन कर भी आजमाता है …आपके ऊपर है की आप उसके विश्वास की कसौटी पर कितने खरे उतरते हैं …,
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
स्वरचित एवं स्वमौलिक
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱