#राम_भला_कब_दूर_हुए_है?
#राम_भला_कब_दूर_हुए_है?
_______________________
राम भला कब दूर हुए है?
हम में तुम में कण- कण में हैं,
दिवा- निशा हर क्षण- क्षण में है।
खल कामी तुम देख न पाते,
राम लला तो जन जन में है।
करें हरण जन त्राण सदा
सुखधाम भला कब दूर हुए हैं?
राम भला कब दूर हुए है?
ज्ञान ध्यान विज्ञान वहीं है,
भक्तों का सम्मान वहीं है।
मर्यादा में हैं पुरुषोत्तम,
अवतारी भगवान वहीं है।
अर्चक उर आनंद भरे,
अभिराम भला कब दूर हुए हैं?
राम भला कब दूर हुए हैं ?
परशुराम घनश्याम वहीं हैं,
काशी मथुरा धाम वहीं हैं।
मीरा के प्रभु गिरधर नागर
सिया कंत श्री राम वहीं हैं।
भक्त सुदामा बनकर देखो,
श्याम भला कब दूर हुए हैं?
राम भला कब दूर हुए हैं?
✍️ संजीव शुक्ल ‘सचिन’