राम नाम सत्य है
अकबर और बीरबल कहीं जा रहे थे रास्ते में हिन्दू लोग शव यात्रा निकालते मिले, सभी लोग बोल रहे थे राम नाम सत्य है ।अकबर ने कहा बीरबल हिन्दू लोग झूठ बोलते हैं,नाम सत्य कैसे हो सकता है ?
बीरबल- जी हुजूर, राम परमात्मा का नाम है ।परमात्मा का अंश आत्मा है, जो सत्य है।शरीर ही मरता है आत्मा नहीं ।इसलिए कहा जाता है कि राम नाम सत्य है ।
अकबर-बीरबल बहुत बातें बनाते हो, सत्य को साबित करों?वरना असत्य बोलने की माफी माँगो ।
बीरबल-कुछ रुक कर, मोहलत चाहिए, जहाँपनाह?
अकबर-ठीक है, मोहलत दी।
कुछ दिनों के बाद अकबर का दरबार लगा था, एक मुसलमान दूध बेचने वाले को बीरबल बुला लेते है,और कहते है महाराज को मक्खन चाहिए।
अकबर’- क्यों मजाक करते हो बीरबल ,यह दूधवाल है, मक्खन वाला नहीं ।
बीरबल- महाराज, दूध में ही मक्खन होता है ।
अकबर- हाँ हाँ यह सत्य है लेकिन उसे मथकर बनाया जाता है ।
बीरबल– यही तो मैं कह रहा हूँ महाराज आत्मा में परमात्मा वास है लेकिन उसे मथकर (श्रद्धा अरु भक्ति )से जाना जाता है ।इसलिए कहा जाता है कि राम नाम सत्य
है ।
राजेश कौरव सुमित्र