राम-अयोध्या-सरयू का जल, भारत की पहचान हैं (गीत)
राम-अयोध्या-सरयू का जल, भारत की पहचान हैं (गीत)
_______________________
राम अयोध्या सरयू का जल, भारत की पहचान हैं
1)
उत्तर से दक्षिण तक भारत कोने-कोने घूमो
सभी जगह रज-चरण राम की, भक्ति भाव से चूमो
एक सूत्र में देश पिराना, यह इनके अभियान हैं
2)
त्याग-वृत्ति को धरकर हॅंसकर, यह वन को हैं जाते
शबरी के झूठे बेरों को, मुदित हृदय से खाते
लंका का वैभव ठुकराते, दुर्लभ पुरुष महान हैं
3)
रामराज्य आदर्श धरा पर, अद्भुत गया उतारा
सभी सुखी जन सभी निरोगी, हृदय सभी का प्यारा
समता पर आधारित इसके, सुंदर दिव्य विधान हैं
राम-अयोध्या-सरयू का जल, भारत की पहचान हैं
———————————
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451