योग दिवस
विद्यालय से सीखा हमनें
रोग को दूर भगाना है
योग हमें अपनाना है ,
योग की हर मुद्रायें कर
तन मन स्वस्थ बनायेंगे ,
स्वस्थ शरीर और चुस्त दिमाग से,
सफलता हर क्षेत्र में पायेंगें ,
पंतजलि के अष्टांग योग को,
बाबा रामदेव ने बढ़ाया है,
विषय अनिवार्य बना गुरू नें
स्वस्थ भारत सजाया है ,
घातक हर बीमारी का सरल
अब हर उपचार हुआ ,
योग दिवस का समय नियत कर
रोग का बंटाधार हुआ ,
स्वस्थ हुआ है भारत अपना,
जब से घर घर पहुंचा योग,
बीमारी से बची है पूंजी
बढ़ा है घर में धन का योग ,
योग करें और योग सिखायें
भारत को खुशहाल बनायें ,
डॉ कुमुद श्रीवास्तव वर्मा कुमुदिनी