राधिका छंद
राधा छंद 13/9
यति के पहले और
बाद त्रिकल अनिवार्य
आदि में द्विकल
*****************
मतदाता से
××××××÷÷××××
देना है किसको वोट, चुनो मन ही मन।
अब चाह रहे हो सुखी,आपका जीवन।
दिल में भी लगे न ठेस, काम पूरा हो ।
सोना कीमत पा सके, नहीं कूरा हो ।
हो लोकतंत्र तब सफल,मिटे डर बैठा ।
अब कोई नहीं दबंग, दिखेगा ऐंठा ।
मतदाता होगा चतुर,प्रगति बोएगा।
पद लोभी जीत न सके,भले रोएगा।
सब राम करेंगे काम, नाम की जय हो ।
सुरताल सभी का मिले,एक ही लय हो ।
मतदाता तेरा सभी, करें अभिनंदन।
जो सही वोट दे उसे,तिलक कर चंदन।
गुरू सक्सेना
नरसिंहपुर मध्यप्रदेश