राधाष्टमी दिवस
**** राधाष्टमी दिवस *****
**********************
कृष्ण की शक्ति स्वरुपा राधा
कृष्ण की संगी, प्रेमिका राधा
पूजी और सदा निहारी जाती
राधा कृष्ण की जोडी में राधा
कान्हां की मधु बांसुरी सुन के
सबकुछ छोड़ आ जाती राधा
वृंदावन की धूलि में थी बसती
देवकीनन्दन की सुन्दर राधा
जब तक सूर्य और चाँद रहेगा
जगत में नाम कृष्ण संग राधा
वृषभानु और कीर्ति की पुत्री
गोकुल महावन रावल की राधा
राधा के बिना श्रीकृष्ण अधूरा
शयाम बिना सदा अधूरी राधा
वृदांवन, बृज की गलियों में
माधव संग होली खेलत राधा
मोहन संग रासलीला रचाई
गोपियों में दुलारी,प्यारी राधा
यमुना नदी के मनोरम तट पर
प्रेम की पींगे थी चढ़ाती राधा
मनसीरत राधाष्टमी की बधाई
गोविन्द संग पूजी जाती राधा
***********************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)