” राज संग दीपावली “
” राज संग दीपावली ”
भांति भांति के बने घर पर व्यंजन
दीपावली पर आज सजा है द्वार
छम छम करती आई देखो लक्ष्मी
दरवाजे पर फूलों की हुई है बौछार,
खुशबू महक रही है आज चारों ओर
रानू रोमी खड़े हैं सज धज के तैयार
मीनू ने रंगोली बना कर सजाए दीपक
राज की है नारियल बर्फी की मनुहार,
पटाखों की गड़गड़ाहट से गूंजा आसमान
बाल किलकारी ने घर का मान बढ़ाया
लक्की पटाखों से भयभीत हो छुपा बैठा
पूनिया परिवार ने पूजा का थाल सजाया,
मां लक्ष्मी संग विराजे विष्णु और गजानन
आरती से पूनिया परिवार ने तराना सजाया
खुशी खुशी में नई कार को सजाना भूले
इस पावन पर्व दिवाली को यादगार बनाया।