राजनीती और विज्ञान
राजनीतिक गतिकी का नियम :-
राजनेता ना निर्मित होते है , ना ही नष्ट किये जाते है ,
सिर्फ एक रूप से दुसरे रूप मे परिवर्तित होते है ,उदाहरण :- मनमोहन सिंह से नरेंद्र मोदी ( गूँगी फ़िल्म से फेकू उपकरण )।
अनउपयोगिता का नियम:- वे राजनितिक मुद्दे या दल के अभिन्न अंग धीरे धीरे विलुप्त हो कर अवशेष मात्र रह जाते है , जिन से लाभ न हो । उदाहरण :- दिल्ली और बिहार के आम चुनाव के बाद बीजेपी का हिंदुत्व के मुद्दे से कन्नी काटना।
राजनितिक एन्ट्रोपि का नियम :- राजनीती मे ईमानदारी का मान कुर्सी के लालच के व्युतकमानुपाती होती है ।
उदाहरण:- मुफलर-धारी , क्रांति-वीर , सत्याग्रही , अन्ना’ज सेरोगेट पुत्र ,मोदी नाम उचारक, केजरीवाल का मुख्यमंत्री बनना।