राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला निन्दाना(महम)
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला निंदाना(महम)
शिक्षक का नाम- सतपाल( जे.बी.टी. निंदाना)
विद्यालयका नाम-रा.क.प्रा.पाठशालानिंदाना(16983)
कर्मचारी पहचान संख्या-2009243
बालगीत शीर्षक- रिश्ते- नाते
समाहित दक्षता- रिश्ते नातों का सामाजिक ज्ञान
सीखने के प्रतिफल- सामाजिक रिश्ते नाते का ज्ञान
आ और ई की मात्रा का ज्ञान
स्त्रीलिंग, पुल्लिंग का ज्ञान
सृजनात्मकता को बढ़ावा
बाल गीत
मामा आया मामा आया मां का भाई मामा आया,
मामी आई मामी आई मां की भाभी मामी आई।
नाना आया नाना आया मां का पापा नाना आया,
नानी आई नानी आई मां की मां नानी आई ।
दादा आया दादा आया पापा का पापा दादा आया,
दादी आई दादी आई पापा की मां दादी आई ।
प्रमाणित किया जाता है कि उपरोक्त बालगीत मेरे
द्वारा रचित है ।
सतपाल चौहान रा क प्रा पाठशाला
निंदाना (महम)