रहे हमेशा ध्यान
सर्वोपरि है राष्ट्र-हित,…करें हमेशा मान !
गाँठ बाँध लो बात यह,रहे हमेशा ध्यान! !
कितनी भी भर लीजिए,ऊँची आप उड़ान!
आना भू पर ही हमे, …..रहे हमेशा ध्यान! !
गुस्सा हरदम स्वास्थ का, करता है नुकसान
सोलह आने सत्य यह,, …रहे हमेशा ध्यान!!
बीवी से बातें करो, ……रहे हमेशा ध्यान !
नहीं सुनेगी वो कभी, पीहर का अपमान !!
रावण जैसों का यहाँ,,टिका नही अभिमान !
करना नही गुमान तुम,…..रहे हमेशा ध्यान! !
रमेश शर्मा.