रसीला आम
आम फलों का राजा कहलाता,
मस्त पीला और रसीला होता,
जूस बड़ा ही खट्टा मीठा होता,
गर्मी के मौसम में आता,
देख सभी का मन ललचाए,
आम का फल सभी को भाए,
गुठली बड़ी-सी इसके अंदर होती,
खाने में न कोई झंझट होता ,
चूस-चूस कर सब जन खाएं,
तभी तो यह आम कहलाए ।
✍🏼
बुद्ध प्रकाश,
मौदहा हमीरपुर ।