Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
24 Jan 2017 · 6 min read

रमेशराज के शिक्षाप्रद बालगीत

|| हमको कहते तितली रानी ||
————————————–
नाजुक-नाजुक पंख हमारे
रंग-विरंगे प्यारे-प्यारे।
इन्द्रधनु ष-सी छटा निराली
हम डोलें फूलों की डाली।

फूलों-सी मुस्कान हमारी
हम से ऋतुएँ शोख- सुहानी
हमको कहते तितली रानी।

आओ बच्चो हम सँग खेलो
छुपा-छुपी की रीति निराली।
तुम आ जाना पीछे-पीछे
हम घूमेंगे डाली-डाली।

किन्तु पकड़ना हमको छोड़ो
सिर्फ दूर से नाता जोड़ो।
हम हैं केवल प्रेम-दिवानी
हमको कहते तितली रानी।
+रमेशराज

|| अब मम्मी सौगन्ध तुम्हारी ||
———————————–
हम हाथों में पत्थर लेकर
और न बन्दर के मारेंगे,
समझ गये हम तभी जीत है
लूले-लँगड़ों से हारेंगे।
चाहे कुत्ता भैंस गाय हो
सब हैं जीने के अधिकारी,
दया-भाव ही अपनायेंगे
अब मम्मी सौंगंध तुम्हारी।

छोड़ दिया मीनों के काँटा
डाल-डाल कर उन्हें पकड़ना,
और बड़े-बूढ़ों के सम्मुख
त्याग दिया उपहास-अकड़ना,
जान गये तितली होती है
रंग-विरंगी प्यारी-प्यारी
इसे पकड़ना महापाप है
अब मम्मी सौंगध तुम्हारी।

खेलेंगे-कूदेंगे लेकिन
करें साथ में खूब पढ़ायी,
सोनू मोनू राधा से हम
नहीं करेंगे और लड़ाई
हम बच्चे हैं मन से सच्चे
भोलापन पहचान हमारी
अब मम्मी सौगंध तुम्हारी।
+रमेशराज

|| अब का काम न कल पै छोड़ो ||
——————————————-
मीठा होता मेहनत का फल
भाग खुलेगा मेहनत के बल।

छोड़ो निंदिया, आलस त्यागो
करो पढ़ायी मोहन जागो।

आलस है ऐसी बीमारी
जिसके कारण दुनिया हारी।

मेहनत से ही सफल बनोगे
जग में ऊँचा नाम करोगे।

मेहनत भागीरथ ने की थी
पर्वत से गंगाजी दी थी।

मेहनत से तुम नाता जोड़ो
अब का काम न कल पै छोड़ो।
+रमेशराज

|| कहें आपसे हम बच्चे ||
———————————–
भेदभाव की बात न हो
घायल कोई गात न हो।
पड़े न नफरत दिखलायी
रहें प्यार से सब भाई।
करें न आँखें नम बच्चे
कहें आपसे हम बच्चे।

हम छोटे हैं- आप बड़े
यदि यूँ ही अलगाव गढ़े
नहीं बचेगी मानवता
मुरझायेगी प्रेम-लता
झेलेंगे हम ग़म बच्चे
कहें आपसे हम बच्चे।
+रमेशराज

|| हम बच्चों की बात सुनो ||
————————————–
करे न कोई घात सुनो
हम बच्चों की बात सुनो।

बन जायेंगे हम दीपक
जब आयेगी रात सुनो।

हम हिन्दू ना मुस्लिम हैं
हम हैं मानवजात सुनो।

नफरत या दुर्भावों की
हमें न दो सौगात सुनो।

सचहित विष को पी लेंगे
हम बच्चे सुकरात सुनो।
+रमेशराज

|| हम बच्चे ||
———————————
हम बच्चे हर दम मुस्काते
नफरत के हम गीत न गाते।

मक्कारी से बहुत दूर हैं
हम बच्चों के रिश्ते-नाते।

दिन-भर सिर्फ प्यार की नावें
मन की सरिता में तैराते।

दिखता जहाँ कहीं अँधियारा
दीप सरीखे हम जल जाते।

बड़े प्रदूषण लाते होंगे
हम बच्चे वादी महँकाते।
+रमेशराज

|| अब कर तू विज्ञान की बातें ||
——————————————
परी लोक की कथा सुना मत
ओरी प्यारी-प्यारी नानी,
झूठे सभी भूत के किस्से
झूठी है हर प्रेत-कहानी।|

इस धरती की चर्चा कर तू
बतला नये ज्ञान की बातें
कैसे ये दिन निकला करता
कैसे फिर आ जातीं रातें?
क्यों होता यह वर्षा-ऋतु में
सूखा कहीं-कही पै पानी।|
कैसे काम करे कम्प्यूटर
कैसे चित्र दिखे टीवी पर
कैसे रीडिंग देता मीटर
अब कर तू विज्ञान की बातें
छोड़ पुराने राजा-रानी
ओरी प्यारी-प्यारी नानी,
+रमेशराज

|| हम बच्चे हममें पावनता ||
—————————————-
मुस्काते रहते हम हरदम
कुछ गाते रहते हम हरदम
भावों में अपने कोमलता
खिले कमल-सा मन अपना है ।

मीठी-मीठी बातें प्यारी
मन मोहें मुस्कानें प्यारी
हम बच्चे हममें पावनता
गंगाजल-सा मन अपना है ।

जो फुर-फुर उड़ता रहता है
बल खाता, मुड़ता रहता है’
जिसमें है खग-सी चंचलता
उस बादल-सा मन अपना है ।

सब का चित्त मोह लेते हैं
स्पर्शों का सुख देते हैं
भरी हुई हम में उज्जवलता
मखमल जैसा मन अपना है ।
+रमेशराज

।। सही धर्म का मतलब जानो ।।
———————————–
धर्म एक कविता होता है
फूलों-भरी कथा होता है

बच्चो तुमको इसे बचाना
केवल सच्चा धर्म निभाना।

यदि कविता की हत्या होगी
किसी ऋचा की हत्या होगी

बच्चो ऐसा काम न करना
कविता में मधु जीवन भरना।

सही धर्म का मतलब जानो
जनसेवा को सबकुछ मानो

यदि मानव-उपकार करोगे
जग में नूतन रंग भरोगे।

यदि तुमने यह मर्म न जाना
गीता के उपदेश जलेंगे

कुरआनों की हर आयत में
ढेरों आँसू मित्र मिलेंगे

इसीलिए बच्चो तुम जागो
घृणा-भरे चिन्तन से भागो

नफरत में मानव रोता है
धर्म एक कविता होता है।
-रमेशराज

।। अब पढ़ना है ।।
——————————-
सैर-सपाटे करते-करते
जी अब ऊब चला
अब पढ़ना है आओ
पापा लौट चलें बंगला।

पिकनिक खूब मनायी हमने
जी अपना हर्षाया
देखे चीते भालू घोड़े
चिड़ियाघर मन भाया
तोते का मीठा स्वर लगता कितना भला-भला।
अब पढ़ना है आओ पापा लौट चलें बँगला ।|

पूड़ी और पराठे घी के
बड़े चाव से खाये
यहाँ झील, झरने पोखर
अति अपने मन को भाये
खूब बजाया चिड़ियाघर में बन्दर ने तसला।
अब पढ़ना है आओ पापा लौट चलें बँगला।|
-रमेशराज

।। हम सावन के रिमझिम बादल ।।
——————————————
बहुत दिनों तक सूरज दादा
की तुमने मनमानी
गर्म-गर्म अंगारे फैंके
और सुखाया पानी।

प्यासे-प्यासे जीवजन्तु सब
नदिया नाले सूखे
लेकिन तुम ऐसा करने में
कभी न बिल्कुल चूके।

किन्तु समझ लो और इसतरह
कुछ भी नहीं चलेगा
हरा-भरा खेत बिन पानी
कोई नहीं जलेगा।

हम सावन के रिमझिम बादल
अब बरसायें पानी
हम धरती पर फूल खिलायें
खुश हो कोयल रानी।
-रमेशराज

।। माफ करो समधीजी ।।
———————————–
दूल्हा बनकर, थोड़ा तनकर,
खुश थे बंदर भाई
नाचें संगी-साथी उनके,
बजे मधुर शहनाई।

लिए हाथ में वरमाला इक,
बंदरिया फिर आई
दरवाजे पर दूल्हे राजा-
बंदर को पहनाई।

बदंर का बापू बोला फिर ,
‘‘बेटीवाले आओ।
क्या दोगे तुम अब दहेज में
उसकी लिस्ट बनाओ।’’

गुस्से में आकर ऐसे तब,
बोला बेटीवाला-
‘‘अब दहेज का नहीं जमाना,
क्या कहते हो लाला।

यदि की अक्कड़-बक्कड़ तुमने
फौरन पुलिस बुलाऊँ ।
पांच लाख की फौरन तुमको,
अब तो जेल दिखाऊँ ।’’

बंदर का बापू यह सुनकर,
थोड़ा-सा चकराया।
औ’ अपनी गलती पर बेहद,
शरमाया, पछताया।

बोला वह बेटीवाले से,
‘माप करो समधीजी।
माँग दहेज मैंने कर डाली
बहुत बड़ी गलती जी।’’
-रमेशराज

।। भालू की शादी ।।
——————————
भालू दादा की शादी में,
केवल पांच बराती।
घोड़ा, बंदर, हिरन, शेरनी,
उसके मामा हाथी।

बिन सजधज के, बिना नगाड़े,
पहुंचे दुल्हन के घर,
बेटी वाले ने खातिर की
सबकी हाथ जोड़कर।

भालू जी ने फिर दुल्हन को,
वरमाला पहनायी।
और सभी बारातीजन ने
ताली खूब बजायी।

हुयी इस तरह बहुत खुशी से
भालूजी की शादी।
दोनों तरफ बहुत ही कम थी,
पैसे की बरबादी।।
-रमेशराज

।। विकलांगों पर दया करो ।।
—————————————
अंधों की लाठी बन जायें,
मंजिल तक इनको पहुंचायें,
इनका दुःख हो अपना ही दुःख
इनका सुख हो अपना सुख।
काम आयें कुछ तो दीनों के,
पग बन करके पग-हीनों के।

दुखियारों को मित्र बनाकर,
चलें कदम से कदम मिलाकर।
लिये बनें उच्च आदर्श
विकलांगों के मित्र सहर्ष।
-रमेशराज

।। बच्चे केवल दो ही अच्छे।।
———————————-
बन्दर मामा धूमधाम से
शादी कर घर आये
चार साल में सोलह बच्चे
उनके घर मुस्काये |

भालू दादा बोले उनसे
सुनिए मामा बन्दर
बच्चे केवल दो ही अच्छे
होते घर के अन्दर।
-रमेशराज

।। स्वागत ऐसे नये साल का ।।
———————————–
दूर करे आकर अंधियारा
जिसमें तूफां बने किनारा
मिल जाता हो जिसमें उत्तर
हर टेड़े-मेड़े सवाल का
स्वागत ऐसे नये साल का।

जो आकर छल को दुत्कारे
सत्य देख उसको पुचकारे
जिसमें फूल-फूल खिलता हो
टहनी-टहनी, डाल-डाल का
स्वागत ऐसा नये साल का।

घृणा द्वेश से दूर रहे जो
मीठी-मीठी बात कहे जो
जिसमें प्यार पनप जाता हो
लोगों में बेहद कमाल का,
स्वागत ऐसे नये साल का।

जिसमें श्रम पूजा जाता हो
मेहनतकश झट मुस्काता हो
जहाँ पसीना बन जाता हो
सोना तपते हुए भाल का,
स्वागत ऐसे नये साल का।
-रमेशराज

।। दो दहेज में एक लाख।।
———————————-
बंदरिया से ब्याह रचाने
पहुँचे बदर मामा
मखमल के कुर्तें संग पहना
चूड़ीदार पजामा |

बड़ी अकड़ से बोले मामा
शादी के मंडप में
दो दहेज में एक लाख यदि
ब्याह रचाऊँ तब मैं |

हाथ जोड़कर तब ये बोला
बापू बन्दरिया का
जो गरीब है एक लाख वो
क्या दे पाये बेटा।

सबने ही तब बन्दर मामा
बार-बार समझाए
बात किसी की बन्दर मामा
लेकिन समझ न पाये।

यह सुन बंदरिया तब बोली
सुनिए बात पिताजी
इस दहेज के लोभी से मैं
करूँ न बिल्कुल शादी।

देख बिगड़ती बात तुरत ही
भागे मामा बन्दर
रस्ते में बत्तीसी टूटी
ऐसी खायी ठोकर।
-रमेशराज
————————————————————
+रमेशराज, 15/109, ईसानगर , अलीगढ़-202001

Language: Hindi
433 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
🌷🌷  *
🌷🌷 *"स्कंदमाता"*🌷🌷
Shashi kala vyas
3257.*पूर्णिका*
3257.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
प्रेम
प्रेम
Dinesh Kumar Gangwar
* सत्य एक है *
* सत्य एक है *
surenderpal vaidya
ऐसे ही थोड़ी किसी का नाम हुआ होगा।
ऐसे ही थोड़ी किसी का नाम हुआ होगा।
Praveen Bhardwaj
🙅आज का आह्वान🙅
🙅आज का आह्वान🙅
*प्रणय*
मनुख
मनुख
श्रीहर्ष आचार्य
पहला खत
पहला खत
Mamta Rani
अस्थिर मन
अस्थिर मन
Dr fauzia Naseem shad
अब उनके हौसले भी पस्त होने लगे हैं,
अब उनके हौसले भी पस्त होने लगे हैं,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
*यह दौर गजब का है*
*यह दौर गजब का है*
Harminder Kaur
कैमिकल वाले रंगों से तो,पड़े रंग में भंग।
कैमिकल वाले रंगों से तो,पड़े रंग में भंग।
Neelam Sharma
ख्वाब सुलग रहें है... जल जाएंगे इक रोज
ख्वाब सुलग रहें है... जल जाएंगे इक रोज
सिद्धार्थ गोरखपुरी
मेरे दर तक तूफां को जो आना था।
मेरे दर तक तूफां को जो आना था।
Manisha Manjari
एक अजीब कशिश तेरे रुखसार पर ।
एक अजीब कशिश तेरे रुखसार पर ।
Phool gufran
जीवन और जिंदगी
जीवन और जिंदगी
Neeraj Agarwal
गर्म चाय
गर्म चाय
Kanchan Khanna
जीवन यात्रा
जीवन यात्रा
विजय कुमार अग्रवाल
संवेदना अभी भी जीवित है
संवेदना अभी भी जीवित है
Neena Kathuria
सुप्रभात
सुप्रभात
डॉक्टर रागिनी
मासूम बच्चे बड़े हो जाते हैं...
मासूम बच्चे बड़े हो जाते हैं...
Ajit Kumar "Karn"
बेवकूफ
बेवकूफ
Tarkeshwari 'sudhi'
हर क़दम पर सराब है सचमुच
हर क़दम पर सराब है सचमुच
Sarfaraz Ahmed Aasee
एक इत्तफाक ही तो था
एक इत्तफाक ही तो था
हिमांशु Kulshrestha
तेरे मेरे बीच में,
तेरे मेरे बीच में,
नेताम आर सी
अक्सर मां-बाप
अक्सर मां-बाप
Indu Singh
"नाना पाटेकर का डायलॉग सच होता दिख रहा है"
शेखर सिंह
"दोस्ती-दुश्मनी"
Dr. Kishan tandon kranti
✍️ दोहा ✍️
✍️ दोहा ✍️
राधेश्याम "रागी"
ଆତ୍ମ ଦର୍ଶନ
ଆତ୍ମ ଦର୍ଶନ
Bidyadhar Mantry
Loading...