Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
1 May 2017 · 3 min read

रमेशराज की ‘ गोदान ‘ के पात्रों विषयक मुक्तछंद कविताएँ

-मुक्तछंद-।। सच मानो होरीराम।।
————————————————-
युग-युग से पीड़ित और शोषित होरीराम
वक्त बहुत बदल चुका है, तुम भी बदलो।
भूख, मजबूरी, शोषण, तिरस्कार, पशुओं सी जिन्दगी–
इनके अलावा कुछ और दिया है तुम्हें
‘होगा वही राम सच राखा’ जैसे सिद्धान्तों ने??
जि़न्दगी की वे सारी परिभाषाएं बदल डालो
जो तुम्हें विरासत में मिली हैं,
या तुमने भूख से लड़ते-लड़ते स्वयं गढ़ ली हैं।
सच मानो होरीराम!
सांप की तरह लिपटा हुआ तुम्हारे गले से ईश्वरवाद
सदियों से तुम्हारा दम घोंटता रहा है/ घोंटता रहेगा,
तुम्हें डसता रहा है/ डसता रहेगा |
इस जहरीले नाग का अन्त तुम्हें करना ही होगा होरीराम!
पेटभर रोटी, बच्चों के कपड़े, बेटी का दहेज
झुनिया की साड़ी, चितकबरी गाय, एक जोड़ी बैल,
इस दमघोंटू माहौल में एक अदद चैन की सास,
जीने के लिये एक अदद सुख ——–
कब तक तरसती रहेगी इस सबको
तुम्हारे साथ तिल-तिल गलती, तुम्हारी धनिया??

इस नयी पीढ़ी की शोषण, भाग्यवाद, अन्धविश्वास
महाजनों, ढोंगी पडि़तों के खिलाफ हुई
बगावत को स्वीकारो होरीराम!

गोबर सही कहता है होरीराम कि-
दातादीन, झिंगुरी सिंह जैसे सूदखोर
तुम्हारे भाग्यवादी सिद्धांत—
कर रहे हैं तुम्हारी खुशियों का अंत
तुम्हें लूट रहे हैं
इस व्यवस्था के महंत |
-रमेशराज

————————————-
-मुक्तछंद-
।। होरीराम जुड़ो मेरी कविता के साथ ।।
सुनो होरीराम!
कविता तुम्हें जोड़ेगी
धूमिल और मुक्तिबोध से
कविता में तुम्हें
दिखलाई पड़ेगा दुष्यंत
तुम्हारे कुम्हलाये मन के भीतर
लाता हुआ वंसत।

इस वक्त तुम्हें लगेगा
तुम्हारे हित में है
सारे के सारे शब्द,
तुम्हें सुख-समृद्धि से
जोड़ रही है मेरी भाषा
तुम्हें दुःखदर्दों से
मोड़ रही है मेरी भाषा,
मेरी कविता के साथ जुड़ो होरीराम!
होरीराम जुड़ो मेरी कविता के साथ |

कविता तुम्हें करायेगी
इस बात की पहचान
किसी चालकी के साथ
तुम से छीन लिए गये
तुम्हारे खेत-खलिहान।
किस तरह पहुंच गये
महाजन के बहीखाते तक
तुम्हारे अंगूठे के निशान।

कविता तुम्हें समझायेगी
बिजूका की तरह
खड़े रहे हो तुम
जिन खेतों के बीच
जहां तुमने सही है
चिलचिलाती धूप
भूख और प्यास,
जहां लिखा गया है
तुम्हारे खून-पसीने का इतिहास
जहां तुम्हारी खुर्पियों ने
काटी है घास
वे खेत तुम्हारे हैं
वे खलिहान तुम्हारे हैं।

मेरी कविता के साथ जुड़ो होरीराम!
होरीराम जुड़ो मेरी कविता के साथ |
कविता एक सहेली बन जाएगी
तुम्हारी धनिया के साथ।
कविता लेकर आयी है
तुम्हारे भूखे बच्चों को
चावल-दाल-भात।

कविता
तुम्हारे आदिम घावों को
सहलायेगी
तुम्हारे बेटे गोबर से
शोषण के खिलाफ
आक्रोश से भर जायेगी,
मेरी कविता के साथ जुड़ो होरीराम
होरीराम जुड़ो मेरी कविता के साथ।
-रमेशराज

——————————
-मुक्तछंद-
।। तुम्हारा बेटा गोबर ।।
तुम्हें खुश होना चाहिए धनिया
खुश होना चाहिए तुम्हें धनिया
तुम्हारा बेटा गोबर
अब आवाज़ उठा रहा है
शोषकों के खिलाफ
उसके हाथों में
जमीदारों के हलों की
मूंठ नहीं है
और न उनके खेत काटते हुए हंसिये
अब गोबर के हाथ में
खुर्पीं की जगह ले ली है
आग उगलती भाषा ने
मार्क्स की पुस्तकों ने
कान्ति के झण्डों ने।

तुम्हें खुश होना चाहिए धनिया
तुम्हारा बेटा गोबर
अब हक की लड़ाई लड़ रहा है
तुम्हारे बेटे ने
सेठ उन बहीखातों को
आग में झौंक दिया है
जिन पर होरीराम के
अंगूठों के निशान थे
जिनमें गिरवीं तुम्हारे
बैल और मकान थे।

तुम्हें खुश होना चाहिए धनियां
खुश होना चाहिए तुम्हें धनियां
तुम्हारा बेटा गोबर
अब झिगुरीसिंह, दातादीन को
सलाम नहीं ठोंकता
बल्कि उनकी टोपियां उछालता है
फुटबाल की तरह।
उसके नाम का एक खौफ-सा है
सूदखोरों में।

तुम्हें खुश होना चाहिए धनियां
खुश होना चाहिए तुम्हें धनियां
तुम्हारे बेटे गोबर ने
कल एक बिच्छू का डंक तोड़ दिया
एक सांप का फन कुचल डाला
गांव के बेईमान पंचों की
ज़बान पर ठोंक दिया ताला

तुम्हें खुश होना चाहिए धनियां
खुश होना चाहिए तुम्हें धनियां
तुम्हारा बेटा गोबर
अब बो रहा है गांव में
बीज खुशहाली के
अब वह करेगा
तुम्हारे घर में फैली
ग़रीबी, भुखभरी का अंत
हां हां धनियां
अब वो दिन दूर नहीं
जब तुम्हारा बेटा गोबर
लायेगा वंसत।
-रमेशराज
——————————————————–
Rameshraj, 15/109, isanagar, Aligarh-202001

Language: Hindi
599 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
हर रात मेरे साथ ये सिलसिला हो जाता है
हर रात मेरे साथ ये सिलसिला हो जाता है
Madhuyanka Raj
मं
मं
*प्रणय*
किशोरावस्था : एक चिंतन
किशोरावस्था : एक चिंतन
Shyam Sundar Subramanian
गौरवशाली भारत
गौरवशाली भारत
Shaily
Orange 🍊 cat
Orange 🍊 cat
Otteri Selvakumar
222. प्रेम करना भी इबादत है।
222. प्रेम करना भी इबादत है।
मधुसूदन गौतम
"आशिकी ने"
Dr. Kishan tandon kranti
😟 काश ! इन पंक्तियों में आवाज़ होती 😟
😟 काश ! इन पंक्तियों में आवाज़ होती 😟
Shivkumar barman
बेटा
बेटा
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
मुझे पढ़ना आता हैं और उसे आंखो से जताना आता हैं,
मुझे पढ़ना आता हैं और उसे आंखो से जताना आता हैं,
पूर्वार्थ
अध्यापक :-बच्चों रामचंद्र जी ने समुद्र पर पुल बनाने का निर्ण
अध्यापक :-बच्चों रामचंद्र जी ने समुद्र पर पुल बनाने का निर्ण
Rituraj shivem verma
डॉ अरूण कुमार शास्त्री
डॉ अरूण कुमार शास्त्री
DR ARUN KUMAR SHASTRI
*Eternal Puzzle*
*Eternal Puzzle*
Poonam Matia
नाम लिख तो लिया
नाम लिख तो लिया
SHAMA PARVEEN
यूपी में कुछ पहले और दूसरे चरण में संतरो की हालात ओर खराब हो
यूपी में कुछ पहले और दूसरे चरण में संतरो की हालात ओर खराब हो
शेखर सिंह
जन्मदिन मनाने की परंपरा दिखावे और फिजूलखर्ची !
जन्मदिन मनाने की परंपरा दिखावे और फिजूलखर्ची !
Shakil Alam
रात रात भर रजनी (बंगाल पर गीत)
रात रात भर रजनी (बंगाल पर गीत)
Suryakant Dwivedi
संबंधो में अपनापन हो
संबंधो में अपनापन हो
संजय कुमार संजू
मैं घमंडी नहीं हूँ ना कभी घमंड किया हमने
मैं घमंडी नहीं हूँ ना कभी घमंड किया हमने
Dr. Man Mohan Krishna
माँ महागौरी है नमन
माँ महागौरी है नमन
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
24/249. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
24/249. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
एक   राखी   स्वयं के  लिए
एक राखी स्वयं के लिए
Sonam Puneet Dubey
ॐ
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
प्रार्थना(हनुमान जी)
प्रार्थना(हनुमान जी)
शालिनी राय 'डिम्पल'✍️
शरद काल
शरद काल
Ratan Kirtaniya
दिल पे कब मेरा इख़्तियार रहा ।
दिल पे कब मेरा इख़्तियार रहा ।
Dr fauzia Naseem shad
कविता कि प्रेम
कविता कि प्रेम
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
महाभारत एक अलग पहलू
महाभारत एक अलग पहलू
भवानी सिंह धानका 'भूधर'
कोई  फरिश्ता ही आयेगा ज़मीन पर ,
कोई फरिश्ता ही आयेगा ज़मीन पर ,
Neelofar Khan
मुस्कुराने लगे है
मुस्कुराने लगे है
Paras Mishra
Loading...