रबीन्द्रनाथ टैगोर पर तीन मुक्तक
विश्व गुरु रूप में जिन्हें मिला
प्रतिष्ठा और सम्मान,
वह कोई और नहीं
वह थे भारत के लाल
रबीन्द्रनाथ टैगोर महान।
लेकर नोवल पुरस्कार उन्होंने
देश का गौरव बढ़ाया था।
अपनी लेखनी में मनुष्य की
आत्मा का आवेश उतार लाया था।
अपनी लेखनी के माध्यम से
जीवन का अमर संदेश दिया था।
देकर प्रेरणा और पूर्णता,
हम सबको एक नया ज्ञान दिया था।
जो मन के खालीपन दूर हटा दे,
ऐसा अपनी लेखनी से,
हम सबको उपहार दिया था।
~अनामिका