रतिरुप छन्द
☘️?☘️?☘️?☘️?☘️?☘️?☘️?☘️?
प्रिय साहित्यसाधकों/साधिकाओं आज हम बहुत ही सुंदर मात्रिक छन्द पर काम करेंगे।????
? रतिरुप छन्द,?
⛳ यह एक मापनीयुक्त सममात्रिक छन्द है।
⛳ चार चरण चारों या दो दो सम तुकांत।
?? विशेष– कामरूप छन्द के अंतिम लघु को हटा देने से रतिरुप छन्द बनता है।
रतिरुप छन्द
मापनी- 2212 2212 2212 22
उदाहरण
मैं द्वार तेरे हूँ खड़ा अरदास सुन माता।
श्रद्धा सुमन अर्पित तुम्हें करने यहाँ आता।
अब कष्ट से माँ तार दे भव पार कर नैया।
कोई नहीं मेरा जगत में आप बिन मैया।
अभिनव मिश्र ‘अदम्य’