रट्टू तोता
मिठ्ठू मिठ्ठू मैं गाता हूँ
रट्टू तोता कहलाता हूँ
लाल चोंच और हरा है तन
भाते भी हरे भरे उपवन
लाल हरी मिर्चें खाता हूँ
रट्टू तोता कहलाता हूँ
बात ध्यान से सुनता सबकी
फौरन नकल बनाता उनकी
सबके मन को बहलाता हूँ
रट्टू तोता कहलाता हूँ
पिंजरे में रहना लाचारी
मुझको तो आज़ादी प्यारी
बेबस सा खुद को पाता हूँ
रट्टू तोता कहलाता हूँ
22-02-2018
डॉ अर्चना गुप्ता