रक्षाबंधन का त्योहार आया
रक्षाबंधन का त्योहार आया
***********************
खुशियों से भरा त्योहार आया
रक्षाबन्धन का त्योहार आया
श्रावन महीना सुहाना आया
रिमझिम शीत फुहार है लाया
प्रेम,नेह,प्रीत का संदेशा लाया
भ्राता स्वसा को साथ मिलाया
पावस ऋतु की तिथि पुर्णिमा
बहन भाई का त्योहार आया
रोली,कुमकुम से थाल सजाया
श्रीफल,अक्षत है साथ मिलाया
मस्तक संदूरी तिलक लगाया
फ़ीका मुख भी मीठा करवाया
सूनी कलाई , राखी बंधवाया
मनोहार भरा त्योहार आया
भाई को राखी बाँधने है आई
आँचल में प्रेम अपार समाया
भाई पर प्यार लुटाती बहना
सबसे प्यारा बहना का गहणा
सुखविंद्र बहना बिना अकेला
नजरानों भरा त्योहार आया
**********************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)