“रंग लाई है दोस्ती” (कविता)
* रंग लाई है दोस्ती .. *
अजनबी अजनबी कहते रहे लोग मुझे सब
ना जाने कब इस परिवार का हिस्सा बन
अचानक, मिले दोस्तों संग एक दूसरे के आदी हो
रंग लाई है … * दोस्ती * …
समूह में हुई में शामिल कुछ सकुचाई सी
पर हमेशा की तरह खूबसूरती से सभी दोस्तों
द्वारा आत्मविश्वास जगाया गया
आप अकेली नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं
इस हौसला अफजाई का
मतलब है कि * दोस्ती * …
एक सुंदर वीणा जो मन में तान छेड़ती
लगता है दोस्त अपने बारे में बात कर रहे
इसका ही मतलब है … * दोस्ती * …
धुंधलके में भी सुनी जाने वाली
सुंदर धुन के साथ जीवन की
रजत पुस्तक में स्वर्णिम-पत्र लिखें
और दोस्त इस पत्र को लाइक और
उत्साहपूर्वक आख्या के साथ स्वागत करे
इसका मतलब है … * दोस्ती * …
इन दोस्तों के साथ
नवीनतम सफर में कहें हम
“तेरे जैसा यार कहां”
कुछ लम्हे गुजारे है,
मैंने भी अपने खास दोस्तो संग
लोग उन्हें वक़्त कहते है और
हम उन्हे जिदगी कहते है