********* रंग बदलते लोग *********
********* रंग बदलते लोग *********
********************************
कितने अंजान चेहरे दुनिया में मिलते है,
उनमें से कितने जो जिंदगी भर चलते है।
कुछ शक्ल के सुंदर मौकापरस्त होते है,
बदन को छूकर सब कुछ कर गुजरते हैं।
कुछ अक्ल के मंद दिल के समुंद्र होते है,
कुछ कर गुजरते नहीं मगर दुख हरते हैं।
मन के कपटी गिरगिट सा रंग बदलते हैं
पास रह कर भी हम से कुछ अखरते हैं।
कुछ दूर रहकर भी दिलों में ही बसते है।
कुछ साथ रहकर भी दूर रहते हटते है।
किस पर करें यकीं लोग सिरफिरे से है,
मौका मिलते ही जीभर जहर उगलते है।
फिक्र न कर जिक्र करते रहो मनसीरत,
कहने वालों का क्या वो कहते रहते है।
*******************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)