योग और विश्व
पतंजलि का योग अब मशहूर हो चला है,
जिसमें छिपा हर प्राणी का भला ही भला है।
शारीरिक के साथ मानसिक रोग भी दूर भगाये,
आत्मा का परमात्मा के मिलन से भी मन खिला है।
साल दो हजार पन्द्रह बना इतिहास विश्व ने देखा,
इक्कीस जून के बारे में जानने हर जन चला है।
एक सौ बानवे देशों ने भाग लिया पहले योग दिवस में,
दिल्ली में मना और अब तक खूब फला है।
मोदी जी के प्रयासों से बना अअंतराष्टूरीय योग दिवस,
भारत का डंका बजा जारी अब तक सिलसिला है।
-अशोक छाबडा.