ये किस्सा सरे आम होगा
तुझे बेपनाह चाहते हैं हम ये किस्सा अब सरे आम होगा,
सुनाई अगर तेरी वफ़ा की दास्तां, तो तू बदनाम होगा।
तुझसे प्यार करते हैं करते रहेंगे हमेशा,
न इस बेचैन दिल को अब कभी आराम होगा।
तूने छोड़ दिया बीच भंवर में हमारा साथ,
ये तुझपर सनम इलज़ाम होगा।
तेरी जिंदगी से कैसे चले जाए बोलो,
तुझसे मोहब्बत करना ही उम्रभर अपना काम होगा।
तू माने या न माने हमको परवाह नहीं,
लेकिन इन होंठों पर सिवा तेरे न कोई नाम होगा।