ये अच्छे आसार नहीं
(1)
टूटी सड़कें ट्रैफिक भारी,
ये अच्छे आसार नहीं।
पैदल भी चल रहीं सवारी,
ये अच्छे आसार नहीं।
जोखिम है पर पेट की खातिर,
जाने की मजबूरी भी,
ऊपर से घातक बीमारी,
ये अच्छे आसार नहीं।
(2)
तपती धूप झुलसते चेहरे,
ये अच्छे आसार नहीं।
राह शज़र, फल, कूप न नहरें,
ये अच्छे आसार नहीं।
मददगार पर भय के पहरे,
लोग तमाशबीन सब बहरे,
मानवता पर जख्म हैं गहरे,
ये अच्छे आसार नहीं।
संजय नारायण