*यू ही नही किया करते*
यू ही नही किया करते
यू ही बस बेबजह इल्जाम नही लगाया करते,,,
बफादार को बेबफा कहकर नही बुलाया करते,,,
हक्कीकत से जब रूबरू ही नही हो तुम सनम,,,
दूर से ही किसी को मुल्जिम नही बनाया करते,,,
वैसे भी तो ये जिंदगी दरिया का बहता पानी है,,
फिर भी हम यू ही नही बेकार इसको बहाया करते,
कोई आजमाले जो भी जमाने के जोर से,,,
हाथ थामने के बाद हम छोड़कर नही जाया करते,,
जीने की आरजू में इश्क किया था हमने तुमसे,,
मनु वजह बाजिब होगी यू ही हम बेबफा नही हुया करते,,
मानक लाल मनु,,