Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
20 Oct 2024 · 1 min read

यू-टर्न

यू-टर्न
*****
अच्छा सुनो,
अपनी चिट्ठी की
जो दसवीं पंक्ति है,
उसका सार बता दो,
शब्दार्थ मैं समझता हूंँ।

अच्छा याद करो,
वो घना सा बरगद,
ठंडी सुहानी बयारें
पीपल के पत्तों की सनसन
सामने अल्हड़
सरकती एक नदिया
तुम हरी दूब पर लेटी,
कुशा के तिनके गिना करती थी
तुम्हारे हरे दुपट्टे पे
रंग बिरंगे गेंदा फूल बने थे
मैं अपनी उंगलियों से
सुलझाया करता था लटें तुम्हारी.
महकते काले चमकते केशों की,
सुगंध ताजा है आज भी;
तुम्हें कितना गुदगुदाती हैं ,
वो अशेष मधुर स्मृतियां,
चिठ्ठी के अंत में लिखकर भेज दो,
तुम्हारी सीमाएं मैं समझता हूंँ।

फिर क्या हुआ,
कुछ अपनी कुछ मेरी कविताएं
तुम प्रकाशित करना चाहती थी
एक ही किताब में,
किसी तीसरे उपनाम से;
रुचि किससे कम हुई,
रचनाओं से,
मुझ से, स्वयं से
या अनोखी संधि से
या यह विवाद कि
तुम्हारे हृदय में
मेरा ही नाम गूंजता रहा
और तुम उपनाम न तय कर पाई,
तुम और तुम्हारे काव्य की
उहापोही मैं समझता हूंँ।

मेरे शहर से तुम तक
मीलों लंबी सड़क आती है
अक्सर मेरी कार
उसी हाइवे पे निकल पड़ती है
कभी दफ़्तर भूलता हूँ
कभी घर भूलता हूँ
कभी मीटिंग भूलता हूँ;
दूर किसी ढाबे पे
गुनगुनी धूप में ख़ामोश बैठे
दो चाय पी लेता हूंँ
चार-छः शेर कहता हूंँ
दो ग़ज़ल कहता हूंँ
तरो-ताजा महसूस करता हूँ
यू-टर्न तलाशता हूँ
और वापस लौट आता हूंँ;
तुम्हारी दिशा में
दूर तक चले आना
फिर लौट पड़ना
अच्छी मुलाकात लगती है
सीमाएं अपनी मैं भी समझता हूँ।
✍श्रीधर

1 Like · 64 Views
Books from Shreedhar
View all

You may also like these posts

एक उड़ान, साइबेरिया टू भारत (कविता)
एक उड़ान, साइबेरिया टू भारत (कविता)
Mohan Pandey
सलाम
सलाम
Dr.S.P. Gautam
गरीब की दिवाली।
गरीब की दिवाली।
Abhishek Soni
सूखते ही ख़्याल की डाली ,
सूखते ही ख़्याल की डाली ,
Dr fauzia Naseem shad
ନୀରବତାର ବାର୍ତ୍ତା
ନୀରବତାର ବାର୍ତ୍ତା
Bidyadhar Mantry
मैं कौन हूँ
मैं कौन हूँ
Chaahat
प्रेम उतना ही करो
प्रेम उतना ही करो
पूर्वार्थ
राम जी
राम जी
Shashi Mahajan
#नित नवीन इतिहास
#नित नवीन इतिहास
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
*संतान सप्तमी*
*संतान सप्तमी*
Shashi kala vyas
" हल "
Dr. Kishan tandon kranti
अतीत का अफसोस क्या करना।
अतीत का अफसोस क्या करना।
P S Dhami
हमें जीवन में अपने अनुभव से जानना होगा, हमारे जीवन का अनुभव
हमें जीवन में अपने अनुभव से जानना होगा, हमारे जीवन का अनुभव
Ravikesh Jha
The Magical Darkness.
The Magical Darkness.
Manisha Manjari
“की एक जाम और जमने दे झलक में मेरे ,🥃
“की एक जाम और जमने दे झलक में मेरे ,🥃
Neeraj kumar Soni
याद करने के लिए बस यारियां रह जाएंगी।
याद करने के लिए बस यारियां रह जाएंगी।
सत्य कुमार प्रेमी
■ कोशिश हास्यास्पद ही नहीं मूर्खतापूर्ण भी।।
■ कोशिश हास्यास्पद ही नहीं मूर्खतापूर्ण भी।।
*प्रणय*
चोर उचक्के बेईमान सब, सेवा करने आए
चोर उचक्के बेईमान सब, सेवा करने आए
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
*क्या आपको पता है?*
*क्या आपको पता है?*
Dushyant Kumar
दुनिया का सबसे अमीर आदमी होना और दुनिया में अपने देश को सबसे
दुनिया का सबसे अमीर आदमी होना और दुनिया में अपने देश को सबसे
Rj Anand Prajapati
Colours of Life!
Colours of Life!
R. H. SRIDEVI
गणेश चतुर्थी
गणेश चतुर्थी
Surinder blackpen
बुरा लगे तो मेरी बहन माफ करना
बुरा लगे तो मेरी बहन माफ करना
Rituraj shivem verma
मन प्रीतम की प्रीत का,
मन प्रीतम की प्रीत का,
sushil sarna
घर की कैद
घर की कैद
Minal Aggarwal
इस ज़िंदगी के रंग कई होते हैं...
इस ज़िंदगी के रंग कई होते हैं...
Ajit Kumar "Karn"
मैं अंतिम स्नान में मेरे।
मैं अंतिम स्नान में मेरे।
Kumar Kalhans
आहिस्ता उतरते - उतरते,
आहिस्ता उतरते - उतरते,
ओसमणी साहू 'ओश'
दोहा
दोहा
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
अशकों से गीत बनाता हूँ
अशकों से गीत बनाता हूँ
Kanchan Gupta
Loading...