यूं मना स्वतंत्रता दिवस
यूं मना स्वतंत्रता दिवस
उपमंडलाधीश ने अपने कार्यकाल में उपमंडल स्तरीय अधिकारियों की मिटिंग बुलाई। स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई से मिटिंग शुरु हुई।
बताया गया कि बैठक स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के लिए, विचार विमर्श करने के लिए बुलाई है। उपमंडल स्तरीय आयोजन के लिए विभिन्न विभागों की विभिन्न ड्यूटियां लगाई जाएंगी।
आगे बताया गया कि टैंट वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के जिम्मेदार है। विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धियाँ हासिल करने वालों को सम्मानित करने पर जो खर्च होगा, वह वन रजिक अधिकारी के जिम्मेदार होगा। लड्डू बांटने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी की होगी। जलपान का प्रबंध रिवेन्यू विभाग करेगा। साउंड व्यवस्था पशुपालन विभाग के जिम्मे।
बाकी का सब खर्च मार्केट कमेटी के सचिव के जिम्मे रहेगा।
अगले दिन से ही सभी विभागों के कर्मचारी/अधिकारी या यूं कहो कमाऊ पूत स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुट गए।
जम के आमजन की जेब काटी गई। सबके वारे-न्यारे हो गए। भव्य आयोजन हुआ। उपमंडल अधिकारी (नागरिक) ने उसी जनता के नाम संदेश दिया। यूं मना स्वतंत्रता दिवस।
-विनोद सिल्ला