Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
19 Feb 2019 · 3 min read

युद्ध

घर में गमगीन माहौल है। सब बेचैन हैं । सबका मन भारी है।
“कौन आ रहा है दादी ?”
नन्हा रघु बोला।
“अरे रघु अपने पापा ।” तुरन्त बहन रिमझिम बीच में ही बोल उठी।
“वाह। मेरी जैकेट लाएंगे और ढेर सारे खिलौने व चाकलेट भी। बहुत मज़ा आएगा “वह तालियाँ बजाता हुआ खुशी से उछलने लगा।
दादी यह सुनकर आंचल मुंह में दबाए रोती हुई बाहर चली गयीं।
लेकिन दीदी पापा की तो छुट्टी खत्म हो गयी थी न। तभी तो वे चले गये थे हम दोनों को समझा कर कि तुम दोनों मेरे पीछे से मम्मी का ख्याल रखना उन्हें तंग मत करना।”
नन्हे रघु को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि यहाँ आखिर हो क्या रहा है ?
पापा आ रहे हैं तो ड्राइंग रूम के फर्नीचर को बाहर क्यों निकाला जा रहा है ? दरियाँ क्यों बिछा रहे हैं ?
पहले तो ऐसा कभी नहीं हुआ।
“दीदी”
“हाँ रघु”
“मम्मा कह रही थीं कि जब युद्ध होता है तो हमारे पापा फ्रंट पर दुश्मनों से लड़ते हैं।
“हाँ भैया ”
“पर दीदी ये युद्ध होता क्या है?”
“अरे बुद्धू जब दुश्मन देश की सेना हमारी सेना से बार्डर पर लड़ाई करती है तो वही युद्ध होता है।”
बुआ, राहुल चाचू, दादी, दादा जी सब बहुत उदास लग रहे हैं। ऐसा लगता रहा है जैसे रोए हों। कोई भी रघु को प्यार भी नहीं कर रहा है।और मम्मा… वे तो दिख ही नहीं रही हैं।
अरे मेरी मम्मा कहां है। मुझे जाना है उनके पास जाना है।” नन्हा रघु रुआंसा हो उठा।
रघु दौड़कर अपने कमरे में गया – “मम्मा मेरी जैकेट आने वाली है। वाव! बाहर पापा आने वाले हैं। वो बहुत अच्छे हैं। फिर से छुट्टी लेकर आ रहे हैं आपको पता है ?
श्रुति बदहवास-सी बार-बार अपने होश खो रही थी। अचानक बच्चे के मुख से यह बात सुनकर वह फिर से फफक पड़ी।
श्रुति बहुत सारी महिलाओं से घिरी बैठी थी और सुबक सुबक कर रो रही थी।
“मम्मा किसने डांटा आपको। “रघु अपनी नन्हीं हथेलियों से माँ के आँसू पोंछने लगा।
“अभी पापा आ जाएंगे तो मैं उनसे शिकायत कर दूँगा ठीक है। आप रोओ मत। ”
क्या मालूम इस नन्हे मासूम को कि उसके प्यारे पापा बार्डर पर दुश्मनों से युद्ध करते वक्त नहीं अपितु उस युद्ध की विभीषिका की चपेट में आ कर शहीद हुए हैं जिसे आतंकवाद कहते हैं।

बहन रिमझिम भी माँ को ढूंढती हुई वहां आ पहुंची। अब तो वह भी रो रही थी – “भैया बाहर चल। पापा को तो अंकल लोग एक बाक्स में लिटा कर लाए हैं। ”

“पापा उठ नहीं रहे, बोल भी नहीं रहे। सब कह रहे हैं पापा युद्ध में नहीं आतंकवादियों से युद्ध करते समय शहीद हो गए हैं।”
यह सुनकर रिमझिम के साथ नन्हा रघु भी ज़ोर- ज़ोर से रोने लगा। यह देख कर सबों का दिल पसीज उठा।
पता है रघु शहीद होना मतलब देश के लिए मर जाना होता है। हमारे पापा अब कभी भी नहीं उठेंगे।

माहौल में गम और क्रंदन भरा पड़ा था। किसी में हिम्मत नहीं कि उन्हें ढाढस बंधाए। कोई कैसे समझाए
इन नन्हें बच्चों को कि
आतंकवाद एक ऐसा अंतहीन युद्ध जो अब तक न जाने कितने निर्दोषों का काल बन चुका है। अब इसकी जड़ों पर सीधा प्रहार कर इस युद्ध को समूल उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।
“दीदी मैं बला होके इछ आतंकबाद छे युद्ध कलूंगा और इछे माल दूंगा। इछने मेले पापा को माला है”
और रघु ज़ोरों से रोता हुआ रिमझिम से लिपट गया ।
युद्ध अभी जारी है…….

रंजना माथुर
अजमेर (राजस्थान )
मेरी स्व रचित व मौलिक रचना
©

Language: Hindi
528 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
पहला खत
पहला खत
Mamta Rani
गांधी के साथ हैं हम लोग
गांधी के साथ हैं हम लोग
Shekhar Chandra Mitra
ईमान धर्म बेच कर इंसान खा गया।
ईमान धर्म बेच कर इंसान खा गया।
सत्य कुमार प्रेमी
लक्ष्मी अग्रिम भाग में,
लक्ष्मी अग्रिम भाग में,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
*हे!शारदे*
*हे!शारदे*
Dushyant Kumar
"बेटियाँ"
Dr. Kishan tandon kranti
प्यार के
प्यार के
हिमांशु Kulshrestha
*हीरे को परखना है,*
*हीरे को परखना है,*
नेताम आर सी
प्रकाश एवं तिमिर
प्रकाश एवं तिमिर
Pt. Brajesh Kumar Nayak
कौन सुने फरियाद
कौन सुने फरियाद
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
क्षणिका :  ऐश ट्रे
क्षणिका : ऐश ट्रे
sushil sarna
कविता _ रंग बरसेंगे
कविता _ रंग बरसेंगे
Manu Vashistha
*खेलते हैं दूसरी पारी, नमन है आपको (मुक्तक)*
*खेलते हैं दूसरी पारी, नमन है आपको (मुक्तक)*
Ravi Prakash
आसानी से कोई चीज मिल जाएं
आसानी से कोई चीज मिल जाएं
शेखर सिंह
अगर वास्तव में हम अपने सामर्थ्य के अनुसार कार्य करें,तो दूसर
अगर वास्तव में हम अपने सामर्थ्य के अनुसार कार्य करें,तो दूसर
Paras Nath Jha
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
The Sound of Silence
The Sound of Silence
पूर्वार्थ
दीपावली
दीपावली
डॉ. शिव लहरी
बदल गयो सांवरिया
बदल गयो सांवरिया
Khaimsingh Saini
मूरत
मूरत
कविता झा ‘गीत’
सबके सामने रहती है,
सबके सामने रहती है,
लक्ष्मी सिंह
सूर्य के ताप सी नित जले जिंदगी ।
सूर्य के ताप सी नित जले जिंदगी ।
Arvind trivedi
बस एक कदम दूर थे
बस एक कदम दूर थे
'अशांत' शेखर
सब सूना सा हो जाता है
सब सूना सा हो जाता है
Satish Srijan
नववर्ष 2024 की अशेष हार्दिक शुभकामनाएँ(Happy New year 2024)
नववर्ष 2024 की अशेष हार्दिक शुभकामनाएँ(Happy New year 2024)
आर.एस. 'प्रीतम'
वो नन्दलाल का कन्हैया वृषभानु की किशोरी
वो नन्दलाल का कन्हैया वृषभानु की किशोरी
Mahesh Tiwari 'Ayan'
पापा की बिटिया
पापा की बिटिया
Arti Bhadauria
चाहे किसी के साथ रहे तू , फिर भी मेरी याद आयेगी
चाहे किसी के साथ रहे तू , फिर भी मेरी याद आयेगी
gurudeenverma198
समरथ को नही दोष गोसाई
समरथ को नही दोष गोसाई
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
तेरी आंखों में है जादू , तेरी बातों में इक नशा है।
तेरी आंखों में है जादू , तेरी बातों में इक नशा है।
B S MAURYA
Loading...