“यह सही नहीं है”
“यह सही नहीं है”
किसी बात पे क्रोधित हो जाना
ग़लत नहीं है,
मानव जाति का यह
स्वभाव ही है,
पर क्रोध में आपा खो देना,
उस पे नियंत्रण न रख पाना,
यह सही नहीं है….
ऐसे स्वभाव का होना
पारिवारिक जीवन के लिए,
घातक भी है,
समाज की तरक्की के लिए,
बाधक भी है।
… अजित कर्ण ✍️