यह भावनात्मक स्थिति और परस्पर समझ को केंद्रित करते हुए एक गज
यह भावनात्मक स्थिति और परस्पर समझ को केंद्रित करते हुए एक गजल लिखी जा सकती है।
मंज़िलों की राहों में कांटे हजार होते हैं,
बच्चों के भी सपने कभी तार-तार होते हैं।
उम्मीदों का बोझ जब दिल पर सवार होता है,
हर कदम पे उनको खुद पर ऐतबार होता है।
चाहतें तुम्हारी हैं तो राह भी दिखाओ,
नाराज़ होके बच्चों से, क्यों ये सवाल होता है?
कभी समझो उनके दिल की अनकही कहानी,
हर जंग जीत पाना न सबका कमाल होता है।
जितना संभालोगे उतने खिलेंगे वो फूल,
तजुर्बे का सबक हर पल, बच्चों का उबाल होता है।
प्यार से सिखाओ उनको हर हुनर की रीत,
हर जख्म जो उनके दिल का, तुम्हारे हाल होता है