Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
28 Jul 2018 · 2 min read

यह दोष किसका है‼यहाँ दोषी कौन नहीं❗

देश कि राजधानी,दिल्ली में,
तीन बच्चे भुख से मर गये,
तो खबर बन गयी।
दूर किसी गांव में अक्सर मर जाते हैं किसी न किसी अभाव के चलते,
और खबर नहीं बनती,
किन्तु इससे इन मासूमों कि मासूमियत कम नहीं हो जाती, वर्ना ऐसा भी कहीं हो सकता है, कि,
देश कि राजधानी में रह कर भी कोई,भूखा रह जाय,और यहां तो मौत हुई है।
यह कैसी ब्यवस्था है,जिसमें इतनी अब्यवस्था है,
कोई भूख से मर जाये,और पोस्टमार्टम से पुष्टि हो जाये,खाली पेट थे बच्चे, अन्न का दाना भी नसीब न हुआ जिनको,वह भूखे ही रह कर मर गये।
आम आदमी कि सरकार से लेकर,
एक सौ पच्चीस करोड के रहनुमा तक,
जुमलों कि बर्षात करते गये,और बच्चे भूखे मर गये, अब बयान बीर आए,अपने अलाप सुना गये।
एक दुसरे को दोषी बता गये,अपना पल्लू बचा गये
तो दोष सरकारों का नही् मां बाप का है,
आखिर पैदाइस तो उनकी ही है,
फिर भला दुसरा कैसे दोषी हो सकता है,
क्यों नही वह कमाता था,जो बाप कहलाता था,
क्या हुआ जो उसके कमाने का साधन लु्ट गया,
यहां तो बच्चीयों कि अस्मत लुट जाती है,
किसी कि गाढी कमाई लुट जाती है,
क्या फर्क पडता है,इससे,पीछे मुड कर देखने से कया फायदा,जो लुट गया वह वापस तो आने से रहा,फिर उसी के आसरे वह क्यों रहा,
कहीं पान कि दुकान कर लेता,या फिर पकोडे ही तल देता,यह भी तो रोजगार है जी,
देखा नही संसद तक में इस पर चर्चा हो गयी,
और यह श्रीमान अपने लुटे हुए रिक्से के भरोशे थे,
दोष तो तुम्हारा ही है जी,तुम्हे नही पता कि सरकार ने योजना चलायी है,आंगन बाडी है,
स्कुलों मे मध्यान भोजन है,बालिका समृद्धी स्कीम है,अन्त्तोदय ,व बी पी एल योजना है,
वहां क्यों नही गये, यह किसका दोष है,
भले ही तुम गये होंगे,किन्तु कहने को तो यह सब है ही ,सुना नही एक नेता जी बोले भी हैं,हम तो केन्द्र से तीस रुपये का चावल तीन रुपये में देते हैं,किन्तु यह नही बताये कि इसके कार्ड कैसे बनते हैं,जो चिन्हीत होंगे दो हजार दो के बी पी एल में,औरवहां कि जनगणना में,हों,यानि।। कि तभी वह पात्र होगें इसके,फिर जो रहता ही किराये पर हो,अपना घर भी नसीब नही जिनको,वह कहां लाभ ले पाते हैं,यह तो जुमले हैं जो सुनाये जाते हैं,
जिन्हे एक अदद छत नसीब न हो,
जो आश्रय पाये हों किसी और के साथ,
उन्हे भला कौन दिलायेगा यह सुविधा,
तो फिर जो इतने बदनसीब हों,उन्हे तो यह सब
उनके प्ररारब्ध केअनुसार यह सब भोगना है,
और यह क्रम थमने वाला नही,क्योकि हम भाग्य➖ वादी जो हैं,।
आज कितने गांव उजाड हो गये हैं,
शहरों में रहने कि जगह नही रही,
सब रोजी रोटी कि तलाश में,अच्छे भविष्य कि चाह में,गांव तो गांव मां बाप को भी छोड आये,
ना घर के रहे ना घाट के, त्रिसंकू बन कर रह गये।
तो फिर,सोचो,यह कसूर किसका है,यहां दोषी कौन नहीं,।

Language: Hindi
2 Likes · 2 Comments · 480 Views
Books from Jaikrishan Uniyal
View all

You may also like these posts

ग़ज़ल _ क्या हुआ मुस्कुराने लगे हम ।
ग़ज़ल _ क्या हुआ मुस्कुराने लगे हम ।
Neelofar Khan
माँ - बेटी
माँ - बेटी
Savitri Dhayal
आप जिंदगी का वो पल हो,
आप जिंदगी का वो पल हो,
Kanchan Alok Malu
मनहरण घनाक्षरी
मनहरण घनाक्षरी
Rambali Mishra
महज सुकरात का डर है
महज सुकरात का डर है
Manoj Shrivastava
प्रलोभन
प्रलोभन
Rajesh Kumar Kaurav
"खतरनाक"
Dr. Kishan tandon kranti
शरीर जल गया, मिट्टी में मिल गया
शरीर जल गया, मिट्टी में मिल गया
Sonam Puneet Dubey
तुम जो हमको छोड़ चले,
तुम जो हमको छोड़ चले,
कृष्णकांत गुर्जर
*लक्ष्मीबाई वीरता, साहस का था नाम(कुंडलिया)*
*लक्ष्मीबाई वीरता, साहस का था नाम(कुंडलिया)*
Ravi Prakash
एकतरफा प्यार
एकतरफा प्यार
Shekhar Chandra Mitra
दिल की बातें
दिल की बातें
Ritu Asooja
Weekend
Weekend
DR ARUN KUMAR SHASTRI
■ क़तआ (मुक्तक)
■ क़तआ (मुक्तक)
*प्रणय*
मां तौ मां हैं 💓
मां तौ मां हैं 💓
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
हर एक मन्जर पे नजर रखते है..
हर एक मन्जर पे नजर रखते है..
डॉ. दीपक बवेजा
ग़ज़ल - वो पल्लू गिराकर चले थे कभी,
ग़ज़ल - वो पल्लू गिराकर चले थे कभी,
डी. के. निवातिया
जिंदगी     बेहया     हो    गई।
जिंदगी बेहया हो गई।
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
जय श्री राम
जय श्री राम
Indu Singh
नवसंकल्प
नवसंकल्प
Shyam Sundar Subramanian
उपकार हैं हज़ार
उपकार हैं हज़ार
Kaviraag
मिलकर सृजन के गीत गाएं...
मिलकर सृजन के गीत गाएं...
TAMANNA BILASPURI
जिम्मेदारी कौन तय करेगा
जिम्मेदारी कौन तय करेगा
Mahender Singh
कवि को क्या लेना देना है !
कवि को क्या लेना देना है !
Ramswaroop Dinkar
संवेदना का सौंदर्य छटा 🙏
संवेदना का सौंदर्य छटा 🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
#हम_तुम❣️
#हम_तुम❣️
Rituraj shivem verma
राह मुझको दिखाना, गर गलत कदम हो मेरा
राह मुझको दिखाना, गर गलत कदम हो मेरा
gurudeenverma198
घर :
घर :
sushil sarna
अपना जख्म
अपना जख्म
Dr.sima
आधुनिक टंट्या कहूं या आधुनिक बिरसा कहूं,
आधुनिक टंट्या कहूं या आधुनिक बिरसा कहूं,
ऐ./सी.राकेश देवडे़ बिरसावादी
Loading...