यह देखो यह प्यारी हटरी ( बाल कविता )
हटरी (बाल कविता)
■■■■■■■■■■■
यह देखो यह प्यारी हटरी
रंग-बिरंगी न्यारी हटरी
मिट्टी से है इसे बनाया
नाजुक इसका रूप कहाया
इस पर एक दीप है जलता
उजियारा हटरी में पलता
हटरी कुछ चाँदी-सोने की
रूपहली जादू- टोने की
हटरी नई साल हर लाते
दीवाली पर इसे सजाते
मिट्टी की हटरी बतियाती
अपने मन की बात सुनाती
आओ चलो घूम कर आएँ
धनतेरस पर हटरी लाएँ
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451