यह तो सब नसीब की बात है ..
किसी को मिले बड़ी आसानी से मिल जाए कामयाबी ,
औ कोई लाख मेहनत करे फिर भी दूर रहे कामयाबी ।
कोई शख्स पैदा ही हो मुंह में चांदी का चम्मच लेकर ,
और किसी का सारी उम्र भी दामन न छोड़े गरीबी ।
कोई दफ्तर में बॉस को खुश कर तरक्की पा जाते है ,
और किसी के ओवर टाइम से भी दूर है खुशनसीबी ।
बॉलीवुड में नाम और पैसा कमाने जाते है लाखो लोग,
सजीले व् होनहार होकर भी शून्य हाय कमनसीबी!!
एक ही माता पिता की संताने होकर भी भाग्य जुदा ,
एक के साथ खुशनसीबी औ दूजे के साथ बदनसीबी।
पशुओं के भी होता है यही किस्मत का अफसाना,
सड़क के कुत्ते भूखे रहें और पालतू कुत्ते खाए जलेबी।
यह तो अपने अपने नसीब की बातें है प्यारे दोस्तो !
जो प्रारब्ध में लिखा गया वो बदल नहीं सकता कभी ।