Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
30 Aug 2024 · 3 min read

यमराज का आफर

मेरे प्यारे भाइयों बहनों शुभचिंतकों
कुछ दुश्मन हैं तो दुश्मनों
आप सब मिलकर या चाहें तो फुटकर फुटकर
मेरा बहुत अहसान मानिए,
मेरी तारीफों के पुल बांधिए,
मेरी जय जयकार कीजिए।
क्या पता आपका भी कल्याण हो जाये,
मेरी तरह आपको भी विशेष आफर का लाभ मिल जाए।
वैसे तो आप स्वतंत्र हैं
चाहें तो मुझे कोस कोस कर मन हल्का कर सकते हैं
या गालियां देकल आत्म संतुष्ट हो सकते हैं।
पर मेरे हौसले की तारीफ तो कर ही सकते हैं।
क्योंकि! मैं वहां से लौटा हूँ, जहां से कोई नहीं लौटता,
पर वहाँ से भी मैं सकुशल लौटा हूँ।
आपके सर की कसम मरने जलने के बाद लौटा हूँ
जिनके साथ गया था, उनके बाद लौटा हूँ
बाँधकर बस की छत पर सामान की तरह
चिलचिलाती धूप में ले जाया गया था,
लकड़ी के मचान पर लिटाया गया था
आग लगाकर राख बनने तक जलाया गया था,
जिनके साथ मैं श्मशान तक गया था,
अब जब जलकर राख बन गया
उन सबके वापस जाने की राह
बड़ी धैर्य से देख रहा था,
क्योंकि मेरा अजीज यार यमराज
अभी तक मेरी चिंता को घूर रहा था,
विशेष आफर के साथ मेरा इंतजार कर रहा था।
आखिर हम दोनों का धैर्य रंग ले ही लाया
और जब मैं पूरी तरह आजाद हो गया।
मेरा सबसे प्यारा यार यमराज मेरे पास आ गया
दोनों ने मिलकर खूब धमाल मचाया,
श्मशान में भी किसी की समझ में कुछ नहीं आया।
मैं गर्व से मुस्कराते हुए यमराज के साथ
श्मशान से चलकर चौराहे पर आया,
दोनों ने साथ साथ चाय पिया, पान खाया
और चुपचाप यमराज के साथ
अपने कथित घर लौट आया,
घर में महाभारत न हो यह समाधान पहले ही कर आया।
पर घर पर जो मैंने देखा
उससे मेरा सारा भ्रम दूर हो गया।
कोई एक भी वहाँ दुखी न था,
सब सामाजिक व्यवस्था व्यस्त थे
उन सबके ग़म महज दिखावे के थे।
यह देख यमराज ने मुझसे कहा-
प्रभु देख लिया न आपने सब कुछ अपनी आंखों से
अब बताइए कब तक आफर का लाभ लेना चाहेंगे?
कुछ मुझको भी बताएंगे,
या मेरी नौकरी की बलि चढ़वाएंगे।
आखिर मुझे भी तो वापस जाना है,
आप भी साथ चलेंगे या बाद में आयेंगे
अथवा इस आफर का लाभ किसी और को भी दिलाएंगे।
मैं थोड़ा झुंझलाया और यमराज को बताया
तेरे आफर ने मेरी आंखों से पर्दा हटाया।
तेरा आफर तुझी को मुबारक हो
तू अपना आफर अभी वापस ले लो,
और मुझे अपने साथ ही ले चल
बहुत आभार धन्यवाद होगा तेरा
अच्छा है जो सिर्फ मुझे ही
इस विशेष आफर का लाभ दिलाया।
चल अब और देर न कर
दोनों संग संग यमलोक चलते हैं
जो भी धमा चौकड़ी करनी है, वहीं करेंगे,
मैं तुम्हें हमेशा की तरह
वहाँ भी अपनी कविता सुनाऊँगा, हँसाऊंगा, रुलाऊँगा
तेरे साथ अपना याराना पहले की तरह ही निभाऊंगा,
पर धरती पर कभी वापस न आऊँगा,
तेरे इस आफर का दर्द किसी और को नहीं होने दूंगा,
अपनी व्यथा कथा यमलोक में भी सुनाऊंगा,
तेरे विशेष आफर का लाभ लेने वाला
मैं पहला और आखिरी इंसान कहलाऊँगा,
इसके लिए तेरा गुणगान भी गाऊँगा।

1 Like · 43 Views

You may also like these posts

वासना और करुणा
वासना और करुणा
मनोज कर्ण
मौसम आया फाग का,
मौसम आया फाग का,
sushil sarna
ज्ञान -दीपक
ज्ञान -दीपक
Pt. Brajesh Kumar Nayak / पं बृजेश कुमार नायक
हिंदी का अपमान
हिंदी का अपमान
Shriyansh Gupta
किसी के वास्ते इसे
किसी के वास्ते इसे
Dr fauzia Naseem shad
बिखर गईं उम्मीदें
बिखर गईं उम्मीदें
Sudhir srivastava
I love you Maa
I love you Maa
Arghyadeep Chakraborty
4) इल्तिजा
4) इल्तिजा
नेहा शर्मा 'नेह'
बेटियाँ
बेटियाँ
Santosh Soni
2991.*पूर्णिका*
2991.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
"सच और झूठ"
Dr. Kishan tandon kranti
#लघुव्यंग्य-
#लघुव्यंग्य-
*प्रणय*
जा लिख दे आसमान पे
जा लिख दे आसमान पे
Shekhar Chandra Mitra
तेवरीः साहित्य के नए तेवर + गिरि मोहन ‘गुरु’
तेवरीः साहित्य के नए तेवर + गिरि मोहन ‘गुरु’
कवि रमेशराज
नन्ही परी
नन्ही परी
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
रोज रात जिन्दगी
रोज रात जिन्दगी
Ragini Kumari
रुकती है जब कलम मेरी
रुकती है जब कलम मेरी
Ajit Kumar "Karn"
आलस्य एक ऐसी सर्द हवा जो व्यक्ति के जीवन को कुछ पल के लिए रा
आलस्य एक ऐसी सर्द हवा जो व्यक्ति के जीवन को कुछ पल के लिए रा
Rj Anand Prajapati
ऐ मोनाल तूॅ आ
ऐ मोनाल तूॅ आ
Mohan Pandey
गर्मी आई
गर्मी आई
Dr. Pradeep Kumar Sharma
जो न चाहे दिल वही अपनाना पड़ता है यहाॅं
जो न चाहे दिल वही अपनाना पड़ता है यहाॅं
Manoj Mahato
गीत- लगे मीठी जिसे भी प्रेम की भाषा...
गीत- लगे मीठी जिसे भी प्रेम की भाषा...
आर.एस. 'प्रीतम'
तुम पढ़ो नहीं मेरी रचना  मैं गीत कोई लिख जाऊंगा !
तुम पढ़ो नहीं मेरी रचना मैं गीत कोई लिख जाऊंगा !
DrLakshman Jha Parimal
__________सुविचार_____________
__________सुविचार_____________
विनोद कृष्ण सक्सेना, पटवारी
महफ़िल में ये निगाहें
महफ़िल में ये निगाहें
gurudeenverma198
स्त्री नख से शिख तक सुन्दर होती है...
स्त्री नख से शिख तक सुन्दर होती है...
पूर्वार्थ
मेरी एक जड़ काटकर मुझे उखाड़ नही पाओगे
मेरी एक जड़ काटकर मुझे उखाड़ नही पाओगे
Harinarayan Tanha
बनारस की धारों में बसी एक ख़ुशबू है,
बनारस की धारों में बसी एक ख़ुशबू है,
Sahil Ahmad
तेरे मेरे सपने
तेरे मेरे सपने
Dr. Rajeev Jain
दोहे
दोहे
seema sharma
Loading...