यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो
यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो
मेरा नाम चारों ओर गूंजता
मेरा सपना पूर्ण हो जाता
हर काम में सफल हो जाता
बेरोजगार को रोजगार मिलता
यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो
चोर चोरी करना बंद कर देता या
चोर को घर को छोड़कर भागना पड़ता ।
बुराई को सुधारने का मौका मिलता
ना मानने पर बुराई का लाश बिछा देता
यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो
कभी देश पर संकट ना आता
संकट लाने वाले को सांस लिए बिना नहीं छोड़ता
अगर देश को अच्छा बनाने का सपना पूर्ण हो जाता
तो पूरे विश्व को अच्छा बनाने का काम शुरू कर देता
विश्व को अच्छा बनाने का काम दोस्ती से शुरू करता
खुद जैसे हजारों पैदा करता
असत्य और सत्य में फर्क समझाता
और समझाने को कहता
असत्य और सत्य में फर्क समझाता
और समझाने को कहता
यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो चारों ओर खुशियां लाता
किसी को कोई कष्ट नहीं होता
होता तो बस बुराई को होता
यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो
चारों के चारों ओर मेरा नाम गुजंता
यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो
चारों के चारों ओर मेरा नाम गुजंता
यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो
चारों के चारों ओर मेरा नाम गुजंता
यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो
चारों के चारों ओर मेरा नाम गुजंता
यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो
चारों के चारों ओर मेरा नाम गुजंता