यकीन
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हमेशा किस्मत को कोसते रहना या दोष देना भी बेवकूफी है -अक्सर कई बार कुछ गलत फैसले भी हमारी सही किस्मत को गलत कर देते हैं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब जिम्मेदारियां चारों ओर से घेर लेती हैं ,आप एक अनचाहे चक्रव्यूह में फंस जाते हैं तब अमूमन सिर झुका कर बहुत कुछ सह कर सुनना और सहना पड़ता है ..गोया हमें कुछ नहीं पता ..ये वो समय होता है जब ऊंट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट जाता है ..कैसे ?..सोचिये …?
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इस कलयुग में लोग पैसे से तो धनी हो गए हैं पर सोच से निहायत ही गरीब हैं …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की दर्द -गम -तकलीफ -खरीदने के लिए कहीं भी जाने की जरुरत नहीं बस आँख बंद करके कुछ लोगों पर यकीन कर लीजिये ,ये सब आपको थोक में मिल जायेंगे …!
Affirmations:
1-मेरी सोच बहुत ही सकारात्मक है…
2-मेरा मन पूर्णतया शांत है, मै सिर्फ अपने लक्ष्य पर केंद्रित हूँ ..
3-जीवन मे जो कुछ भी होता है सब अच्छे के लिए होता है…
4-मैं अपनी जिंदगी मे आने वाली हर मुसीबत को एक अवसर की तरह देखता हूं ,अपने आप को और शक्तिशाली बनाने का अवसर…
5-मैं अपने जीवन मे आने वाली चुनौतियों के लिये पूरी तरह से तैयार हूं..
6-मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं…
7-मै अपनी जिंदगी से बहुत प्यार करता हूं..
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱