मौत का मातम।
मौत का मातम न मनाना चाहिए।एक दिन जरूर आयेगी इसे गाना चाहिए। ये नियम है उस परमात्मा का , फिर क्यों तुम्हें पछताना चाहिए।मौत का न मातम मानना चाहिए। हमेशा करो ऐसा कर्म न मांगना पड़े प्रभु से मौत । आने के समय स्वागत तुम्हें करना चाहिए। हंसते रहो सदा मुस्कुराते रहो सदा।निकलते वक्त राम राम करना चाहिए।आना जाना तो सभी का लगा यहां रहता है।कौन किसी के लिए यहां पर रुकता है।जाने वाले से हमेशा कुछ कहना चाहिए।