Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
17 Jan 2022 · 5 min read

मोहन हैं जहाँ प्रेम है वहाँ……….

धर्म ग्रंथो में ये वर्णित है कि पृथ्वी पर जब जब पाप कि उत्पति हुई है तब तब उसके उन्मूलन के लिए अदृश्य शक्तियों ने धरा पर अवतार लिया है।श्री कृष्ण भी अवतारी पुरुष थे।धार्मिक ग्रंथो में इस बात का विस्तृत उल्लेख मिलता है कि श्री कृष्ण भगवान श्री हरि विष्णु के अवतार स्वरुप थे।उन्होंने पृथ्वी पर बढ़ रहे अर्धम व पाप के विनाश के लिए श्री कृष्ण के रुप में अवतार लिया था। भादों माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन देवकी की आठवीं संतान के रुप में जन्में श्री कृष्ण का लालन पालन गोकुल गांव में नंद यशोदा के घर हुआ। यद्यपि श्री कृष्ण कोई साधारण पुरुष नहीं थे।ईश्वर स्वरुप होकर व हर प्रकार से सक्षम होकर भी उन्होंने हमेशा स्वंय को विन्रम ही बनाए रखा।उन्होंने आमजन को जहाँ धर्म का पाठ पढ़ाया वहीं जनमानस को कर्म का महत्व समझाकर उनसे निरंतर कर्मशील बने रहने का आवाह्न किया।उन जैसा कर्मयोगी न तो उनसे पहले कभी हुआ और न ही उनके बाद।गीता में श्री कृष्ण ने कर्म को ही प्रमुख बताया है।उन्होनें गीता में कहा भी है कि-
कर्मण्येवाधिकारस्ते :
मा फलेषु कदाचन:॥
अर्थात कर्म करना तो तुम्हारा अधिकार है लेकिन उसके फल पर कभी नहीं।कर्म को फल की इच्छा से कभी मत करो बल्कि उसे फल की चिन्ता से रहित होकर करो।तथा तुम्हारी कर्म न करने में भी कोई आसक्ति न हो।
कृष्ण के रुप में वो अपना निश्छल प्रेम लुटाते रहे।कभी यमुना के तट पर ग्वालों के साथ ठिठोलियां करते गोपाल के रुप में तो कभी गोपियों के बीच बांसुरी बजाते श्याम के रुप में।कभी वो माखन चुराते बाल गोपाल के रुप में दिखे तो कभी जनप्रिय द्वारकाधीश के रुप में।श्री कृष्ण का जन्म अधर्म व पाप के विनाश के लिए ही हुआ था।गीता में उन्होने कहा भी है कि-
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्
धर्मसंस्थापनार्थाय संभवामि युगे-युगे॥
अर्थात साधू षुरुषों का उध्दार करने के लिए पाप कर्म करने वालो का विनाश करने के लिए और पुन: धर्म की स्थापना के लिए मैं युग-युग में प्रकट हुआ करता हूँ।
अपने सभी रुपों में श्री कृष्ण ने संपूर्ण मानवता को प्रेम का ही संदेश दिया है।इनके सभी रुपों में मोहकता है।राधा के लिए इनकी धमनियों में प्रेम प्रवाहित होता है तो मीरा के लिए भी इनके नेत्रों से प्रेम की अनगिनत धाराएँ प्रस्फूटित होती हैं।राधा- कृष्ण के बारे में जितना कहो-सुनों या फिर पढ़ो उतना ही लगता है कि कुछ और है जो छूट गया है।एक अधूरापन सा लगता है।जब भी राधा- कृष्ण के बारे में किसी विषय पर बात करतें हैं तो कब उनके जीवन का दूसरा अध्याय शुरु हो जाता है कुछ पता ही नहीं चलता।उनके प्रेम को जितना अभिव्यक्त करो उतना ही लगता है कि बहुत कुछ रह गया है।बहुत कुछ छूट गया है।क्योंकि प्रेम में कभी संपूर्णता आ ही नहीं सकती। कृष्ण दैहिक प्रेमी नहीं थे।इसलिए राधा- कृष्ण का प्रेम भी कामनाओं से मुक्त है।उनका अस्तित्व आज भी प्रेम से ओत-प्रोत है।ये उनके प्रेम की सार्थकता ही तो है जो उनका व्यक्तित्व आज भी इतना आभामय प्रतीत होता है। राधा- कृष्ण का प्रेम अनूठा है कामनाओं से परे।जिसमें वासनाओं के लिए कुछ भी शेष नहीं कुछ भी रिक्त नहीं।कब कृष्ण-राधा हो जाते हैं और कब राधा- कृष्ण कुछ पता ही नहीं चलता।दोनों शारीरिक तौर पर अलग-अलग हैं किंतु प्रेम को दोनों ने ही आत्मसात किया है।ये प्रेम ही तो है जो शारीरिक तौर पर अलग-अलग होने के बावजूद भी दोनों को एक कर देता है तन से भी और मन से भी।
मीरा के प्रभू गिरिधर नागर:-
ये सर्वविदित है कि भक्ति का मार्ग अत्यंत जटिल और बाधाओं से लबरेज होता है।हमेशा अपने इष्टदेव को स्मरण करने वाले लोग भी समुन्द्र की तरह उसकी थाह नहीं जान पाते।परंतु जो निश्चय के पक्के होते हैं और जिनका अपने इष्ट पर दृढ़ विश्वास होता है उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं।इतिहास ऐसे सैकड़ो उदाहरणों से अटा पड़ा है जिन्होंनें भक्ति मार्ग के दुर्गम पथों को सहजता से पार करके ईश्वर को प्राप्त किया।राधा की तरह मीरा भी मोहन की अनन्य साधिका थी।श्री कृष्ण की कथाओं में मीरा का जिक्र न आए ऐसा संभव ही नहीं।क्षत्रिय कुल की मान-मर्यादाओं को ताक पर रखकर श्री कृष्ण के ध्यान में मगन रहने वाली मीरा ने सारे राज सुख त्याग कर मोहन से ऐसी प्रीत लगाई कि वह कब रानी से कृष्ण दीवानी हो गई उसे पता ही नहीं चला।मीरा ने मूरत स्वरुप गोपाल को अपना पति स्वीकार करके उन पर अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया।कहते हैं कि भगवान भक्त के बस में होते हैं।भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा भी है कि –
‘ये यथा मां प्रपघन्ते तांस्तथैव भजाम्यहम्।
मम वत्र्मानुवर्तन्ते मनुष्या:पार्थ सर्वश:॥
अर्थात-मेरे भक्त मुझे जिस प्रकार भजते हैं मैंं भी उनको उसी प्रकार भजता हूँ।क्योंकि सभी मनुष्य सब प्रकार से मेरे ही मार्ग का अनुसरण करते हैं।मीरा का प्रेम भी कृष्ण की तरह दैहिक नहीं था।मीरा का प्रेम इतना निश्छल था कि उसके इकतारे की स्वर लहरियों में साक्षात ईश्वर के वास का आभास होता था।मीरा की ईश भक्ति से खार खाए लोगों ने जब उसे जहर देकर मारने की साजिस रची तो वह जहर भी उसके लिए अमृत का प्याला बन गया।जब उसके लिए कांटों की सेज बिछाई गई तो वह कांटों की सेज भी ईश कृपा से फूलों में तब्दील हो गई।इन सब से अनजान मीरा हमेशा श्री कृष्ण की भक्ति में ही रमी रही।इसी वजह से श्री कृष्ण की अनुकंपा हमेशा उस पर बनी रही।
राजा होकर भी नहीं भूले अपने बाल सखा को:-
श्री कृष्ण की उदारता के संबध मे अनेक लोक गाथाएँ प्रचलित हैं।परंतु सुदामा का प्रसंग सबसे निराला है सबसे अलग है।राजा बनने के बाद भी श्री कृष्ण अपने गरीब बाल सखा सुदामा को नहीं भूले ये उनकी उदारता का ही परिचायक है।सुदामा अपनी पत्नी के बार-बार आग्रह करने पर श्री कृष्ण जी के पास द्वारका नगरी पहुंच गए।द्वारका पहुंचते ही श्री कृष्ण जी ने सुदामा का आत्मीयता से अतिथि सत्कार किया।किंतु सुदामा फिर भी संकोचवश अपने बाल सखा श्री कृष्ण से आर्थिक सहायता न मांग सके।मगर अंर्तयामी और घट-घट की जानने वाले श्री कृष्ण जी से भला क्या छिपा था।सुदामा के लाख छिपाने के बावजूद भी श्री कृष्ण सुदामा के आगमन का प्रयोजन जानते थे।मगर सब कुछ जानने के बावजूद भी श्री कृष्ण अनभिज्ञ बने रहे।उनके अतिथि सत्कार में सुदामा भी सब कुछ भूल गए।स्वंय एक राजा होकर भी श्री कृष्ण ने सुदामा के चरण इस तरह से धोए जैसे कोई सेवक अपने स्वामी के धोता है।ऐसे अतिथि सत्कार से गदगद हो सुदामा अपने घर-परिवार को भूला कर कई दिनो तक अपने मित्र के पास द्वारका नगरी में रुके रहे। श्री कृष्ण ने सुदामा के साथ ठीक वैसा ही व्यवहार किया जैसा एक राजा अपने समकक्ष के साथ करता है।
उन्होंनें बिना कुछ मांगे ही सुदामा को वो सब कुछ दे दिया जिसकी कामना उन्हें द्वारका तक खींच लाई थी।सुदामा को भीक्षा में मिले चावल भी श्री कृष्ण ने ऐसे खाए जैसे छप्पन भोग उनके सामने रखें हों।
सुदामा के दो मुठी चावल खाकर ही श्री कृष्ण जी ने उन्हें दो लोक का स्वामी बना दिया और सुदामा को इसका आभास तक न होने दिया।ये अपने मित्र के प्रति उनकी उदारता ही तो थी।

-नसीब सभ्रवाल “अक्की”
पानीपत ,हरियाणा।
मो.-9716000302

Language: Hindi
Tag: लेख
1 Like · 1 Comment · 1848 Views

You may also like these posts

मुक्तक
मुक्तक
पंकज परिंदा
खर्राटे
खर्राटे
Mandar Gangal
यूं ही नहीं कहते हैं इस ज़िंदगी को साज-ए-ज़िंदगी,
यूं ही नहीं कहते हैं इस ज़िंदगी को साज-ए-ज़िंदगी,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
Let us converse with ourselves a new this day,
Let us converse with ourselves a new this day,
अमित
भोर
भोर
Kanchan Khanna
"ईमानदारी"
Dr. Kishan tandon kranti
एक पल को न सुकून है दिल को।
एक पल को न सुकून है दिल को।
Taj Mohammad
यादों के शहर में
यादों के शहर में
Madhu Shah
हमारे अंदर बहुत संभावना मौजूद है हमें इसे खोने के बजाय हमें
हमारे अंदर बहुत संभावना मौजूद है हमें इसे खोने के बजाय हमें
Ravikesh Jha
*बादल छाये नभ में काले*
*बादल छाये नभ में काले*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
सपनों का ताना बना बुनता जा
सपनों का ताना बना बुनता जा
goutam shaw
वृक्ष लगाना भी जरूरी है
वृक्ष लगाना भी जरूरी है
Prithvi Singh Beniwal Bishnoi
कभी तो ये शाम, कुछ यूँ गुनगुनाये, कि उसे पता हो, इस बार वो शब् से मिल पाए।
कभी तो ये शाम, कुछ यूँ गुनगुनाये, कि उसे पता हो, इस बार वो शब् से मिल पाए।
Manisha Manjari
भोले
भोले
manjula chauhan
Thought
Thought
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
माना डगर कठिन है, चलना सतत मुसाफिर।
माना डगर कठिन है, चलना सतत मुसाफिर।
अनुराग दीक्षित
चमचा चमचा ही होता है.......
चमचा चमचा ही होता है.......
SATPAL CHAUHAN
ग़म-ए-दिल....
ग़म-ए-दिल....
Aditya Prakash
ये ऊँचे-ऊँचे पर्वत शिखरें,
ये ऊँचे-ऊँचे पर्वत शिखरें,
Buddha Prakash
अच्छे कर्म का फल
अच्छे कर्म का फल
Surinder blackpen
नर हो न निराश
नर हो न निराश
Rajesh Kumar Kaurav
गर्म दोपहर की ठंढी शाम हो तुम
गर्म दोपहर की ठंढी शाम हो तुम
Rituraj shivem verma
गंगा से है प्रेमभाव गर
गंगा से है प्रेमभाव गर
VINOD CHAUHAN
लड़की की कहानी पार्ट 1
लड़की की कहानी पार्ट 1
MEENU SHARMA
शे
शे
*प्रणय*
*लय में होता है निहित ,जीवन का सब सार (कुंडलिया)*
*लय में होता है निहित ,जीवन का सब सार (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
सुधार का सवाल है
सुधार का सवाल है
Ashwani Kumar Jaiswal
माँ बाप खजाना जीवन का
माँ बाप खजाना जीवन का
Sandhya Chaturvedi(काव्यसंध्या)
दोहा पंचक. . . . . हार
दोहा पंचक. . . . . हार
sushil sarna
भूमिका
भूमिका
अनिल मिश्र
Loading...