मोबाइल (बाल कविता)
मोबाइल (बाल कविता)
*******************
मोबाइल हर समय
खेलते रहते मम्मी पापा ,
जब थक जाते तब लड़ते
आपस में खोकर आपा।।
हमसे कभी न बातें करते
कभी नहीं पुचकारा ,
उठने से लेकर सोने तक
मोबाइल बस प्यारा ।
रचयिता: रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा ,रामपुर (उत्तर प्रदेश) मोबाइल 99 97 61 545 1