मोनू बंदर का बदला
जंगल में एक पेड़ पर बंदरों का एक झुण्ड रहता था | सर्दी , गर्मी , बरसात सभी मौसम में यही पेड़ इन बंदरों के बसेरा हुआ करता था | इसी जंगल में हाथियों का एक झुण्ड रहा करता था जो अपनी भूख मिटाने के लिए जंगल के पेड़ों की पत्तियां खाकर अपनी भूख मिटाया करते थे |
एक दिन हाथियों का झुण्ड इसी पेड़ की टहनियों की पत्तियों को खाने लगता है | बंदरों का समूह उनसे कहता है कि हे हाथियों के सरदार इन्हें रोकिये | जिन टहनियों को ये तोड़ रहे हैं उन्हीं टहनियों पर हमारे छोटे – छोटे बच्चे सो रहे हैं | पर बंदरों की बात को हाथियों के झुण्ड के सरदार ने अनसुना कर दिया | उन हाथियों ने अपना तांडव जारी रखा जिससे बंदरों के कुछ बच्चे घायल हो गए और कुछ मर गए | इन्हीं बंदरों के बच्चों में एक बच्चा मोनू बंदर का भी था l इसका हाथियों पर घटना का कोई असर न हुआ |
एक दिन की बात है हाथियों का एक झुण्ड जंगल में भोजन की तलाश में घूम रहा था | उनके साथ उनके छोटे – छोटे बच्चे भी थे | हाथियों का झुण्ड अपने बच्चों को बीच में सुरक्षित रख आगे बढ़ रहा था | अचानक हाथियों के झुण्ड से निकलकर एक बच्चा कहीं गुम हो जाता है | हाथियों के झुण्ड को जब पता चलता है तब तक वह काफी पीछे रह जाता है | हाथियों का झुण्ड वापस हो उस बच्चे की खोज में चल देता है | जब वे उसके पास पहुँचते हैं तब तक शेर उस पर हमला कर चुका होता है और उसे बुरी तरह से घायल कर देता है | पर जब वह हाथियों के झुण्ड को देख वहां से भाग जाता है | हाथियों का झुण्ड उस बच्चे की दयनीय हालत देख दुखी हो उठता है और उसे लेकर झोलाछाप डॉक्टर मोंटी गधे के पास जाते हैं | पर मोंटी गधा उन्हें बच्चे को लेकर नदी पार बड़े अस्पताल जाने की सलाह देता है |
हाथियों का झुण्ड सोच में पड़ जाता है कि इस घायल बच्चे को नदी पर दूर बड़े अस्पताल किस तरह ले जाया जाए | इस सारी घटना को दूर पेड़ पर बंदरों के झुण्ड का सरदार देख रहा होता है | वह अपने झुण्ड के विशेष सलाहकारों को बुला उनसे हाथियों की मदद को कहता है | सभी सरदार की बात से असहमत होते हैं और कहते हैं कि इन्हीं हाथियों ने हमारे बच्चों को मार दिया था | इनसे बदला लेने का यही उचित समय है | पर मोनू बंदर की अपनी अलग राय होती है | वह कहता है कि हम हाथियों को मदद भी कर सकते हैं और सारी जिन्दगी के भर के लिए इन्हें अपना अहसानमंद भी बना सकते हैं जिससे ये आने वाले समय में हमारा भी कोई नुक्सान नहीं करेंगे | ये सारी उम्र शर्मिंदगी भी महसूस करेंगे | मैंने भी अपने बच्चे को खोया है इसलिए मुझे भी अपनी बात कहने का अधिकार है l सभी को मोनू बंदर की बात सही लगती है |
बंदरों का एक झुण्ड जो नाव खेने में पारंगत था उन्हें लेकर मोनू बंदर हाथियों के झुण्ड का पास जा पहुँचता है और उनके सरदार से कहता है कि आप चिंता न करें | हम इस बच्चे को नदी पार वाले बड़े अस्पताल पहुंचा देंगे | हाथियों का सरदार शर्मिंदगी के साथ कहता है कि हमने तो आपको बहुत कष्ट दिया था फिर भी आप हमारी मदद करना चाहते हैं | तब मोनू बंदर कहता है कि ये समय बातों का नहीं है आइये चलते हैं बड़े अस्पताल | सभी बंदर , हाथी के बच्चे को लेकर लाठियों से बनी नाव पर नदी पार बड़े अस्पताल पहुंचा देते हैं | अस्पताल के डॉक्टर कहते हैं कि आप ठीक समय पर इस बच्चे को यहाँ ले आये नहीं तो कुछ देर बाद इसकी मृत्यु हो जाती |
हाथियों के झुण्ड का सरदार दोनों हाथ जोड़कर बंदरों के सरदार से माफ़ी माँगता है और भविष्य में उनकी सुरक्षा का वादा करता है | बंदरों का झुण्ड भी मोनू बंदर की सलाह की तारीफ़ करता है |