मोदी जी
” जय माँ भारती ”
भारत माँ मुसकाएं यूँ हीं कर्मों में अच्छाई हो,
हृदय- तल से जन्मदिवस की बारंबार बधाई हो,
अच्छे कार्यों से ही तो पग- पग खिला कमल है,
वादे नही है पन्नों तक बातों पे भी किया अमल है,
गागर में सागर भर देती ऐसी वाणी पायें हैं ,
राजनीति में नीति-पथ पर अपना कदम बढ़ायें हैं,
निर्णय बतलाते हैं भारत प्राणों से भी प्यारा है,
आप सा जनसेवक भारत का ये सौभाग्य हमारा है,
विश्व के कोने कोने में अब भारत की जयकार है,
लोकतंत्र है सही यही यह जनता की सरकार है,
आओ बदले भारत की बदली तस्वीर दिखाते हैं ,
कहाँ हुए क्या – क्या परिवर्तन रचना में दर्शाते हैं ,
आयुष्मान उम्मीद है सबकी, इंद्रधनुष खुशहाली है,
फ़सल योजना लेकर आई खेतों में हरियाली है,
पढ़े बेटियाँ, बढ़े बेटियाँ यह उम्मीद हमारी है,
सौभाग्य योजना से तम हरने की कोशिश भी जारी है,
नदियाँ स्वच्छ हो रहीं हैं घर -घर जल की बारी है,
भर्ष्टाचार से मुक्त नए भारत की यह तैयारी है,
जन – धन ने मुश्किल कामों को भी आसान बनाया है,
हर गरीब के हक़ का पूरा धन उस तक पहुँचाया है,
स्वच्छ हुआ गंगा का पानी, काशी भी मुस्काई है,
वन्देमातरम ने भी जीवन की रफ्तार बढ़ाई है,
हर गरीब ने छत पाया, इज्जत घर ने सम्मान दिया,
उज्ज्वला योजना ने कोटि नयनों को जीवनदान दिया,
काश्मीर के निर्णय ने तो जन- जन को हर्षाया है,
जिगर शेर – सा देख के दुश्मन घर बैठे घबराया है,
योग को भारत देश में फिर से एक ऊँचा स्थान मिला,
विश्व गुरु है देश हमारा जग से हमको मान मिला,
स्वच्छ,सुसज्जित भारत का सपना बापू का साकार हुआ,
मेक इन इंडिया,डिजिटल इंडिया से भारत का विस्तार हुआ,
तकनीकी दुनिया में भी लाखों परिवर्तन आया है,
भारत के विक्रम ने देखो चाँद पे कदम बढ़ाया है,
रह गये अधूरे जो भी पूरे होकर सारे काम दिखेंगे,
जल्द ही अवध की धरती पर मंदिर में श्रीराम दिखेंगे ….??