मै लड़का था मुझे मुस्कुराना पड़ा
मेरे भी कुछ अरमान थे सब ठुकराना पड़ा
मेरी भी कुछ तमनाय थी जिसे दफनाना पड़ा
दिल में आग से धधक रही थी किसको फिकर थी
मै लड़का था जनाब मुझे गमों में मुस्कुराना पड़ा
चोट दिल को आर पार कर रहे थे मगर
सब के सामने हस कर बताना पड़ा
मै लड़का था जनाब मुझे हर गमों में भी मुस्कुराना पड़ा
घर की हालत मुझसे देखी नही गई ,जिसके कारण घर से दूर जाना पड़ा
मै लड़का था जनाब मुझे हर गमों में मुस्कुराना पड़ा
घर से दूर सहर में परिंदों सा था मैं
कही धूप कही छाव में जाना पड़ा
नंगे पाव भूखे पेट हर रोज दुखो का पीड़ा सहना पड़ा
गलती बस इतनी थी कि मैं लड़का
वो लड़की जिसके वजह से मुझे दर दर की ठोकर खाना पड़ा
में लड़का था जनाब मुझे हर गमों में मुस्कुराना पड़ा
घटिया पागल दरिंदा पता न क्या क्या कहती थी
सही होकर भी मुझे अपमान बदनाम बदन पे दाग खाना पड़ा
मै लड़का था जनाब मुझे हर गमों मुस्कुराना पड़ा
ऐसे बहुत से दुखो ने सताया हमको
थी एक जुनून जो मुझे सब कुछ सहजना पड़ा
जिस ने मुझे छोड़ा था जाहिल कह कर
उसके लिए ही मुझे फार्मेसी में नाम लिखना पड़ा
मुझे भी भूत सवार थी कुछ करने की मुझे फार्मासिस्ट बन कर दिखाना पड़ा
मै लड़का था जनाब मुझे हर गमों में मुस्कुराना पड़ा