मैं हूँ कौन ? मुझे बता दो🙏
मैं हूँ कौन ? मुझे बता दो
🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵
मेरी मुझसे पहचान करा दो
मैं हूँ कौन यहाँ मुझे बता दो
मानव तन का मोल बता दो
स्वस्थ्य गात मन मानष का
जीना कैसे मुझे जरा बता दो
अमूल्य जीवन राज बता दो
करना क्या मुझे समझा दो
बालक नादान अनजान हूँ
दुनियादारी कोई ज्ञान नहीं
माता पिता का प्राण हूँ मैं
देश गर्व अभिमान हूँ मैं
दिलोजान में प्यारा हूँ मैं
मेरा कर्तव्य विधान बता दो
सेवा सपना पूरा हो कैसे
इनका आभास करा दो
भाई बहना अपना पराया
रिश्ते नाते मोह माया क्या
आदर सम्मान का मान बता
आचरण संस्कार सत्कार
जीवन होता जग में कैसा
श्रम कर्म ज्ञान विद्या धर्म बता दो
अनुशासन समाजिकता आदर्श
वादिता कैसे हो जनता कल्याण
एक भारत श्रेष्ठ भारत सें मानव
जन एकता भाव समझा दो
समानता सदाचार उत्थान पतन
उत्कर्षता का मूल रहस्य समझा
आस आरमान से कोने में बैठा
आगे आकर जन होगा कैसा
इनको उनसे मेरा मुझसे
परिचय का परिणाम बता दो
रूप श्रृंगार सजी माँ बेटी नारी
नर नारायण भाव सुरक्षित कैसे
सत्य धर्म कर्म विश्वास भरा
भारत माता की मान सुरक्षा
तन मन धन से बड़ा
शान – ए – तिरंगा भाव हो
आन बान मान से जीवन में
होता क्या है ये बता दो
प्रेरणायुक्त आचरण हो कैसे
आदर्शनागरिता का गुण बता दो
कर्मपथ धर्मपथ जीवनपथ
गातृभूमि में रमता वीरपथ राही
प्रेरणामयी जीवन दोषरहित हो
संवेदन भावपूरित गात जन हो
हे गुरुदेव ! निर्वाण मोक्ष मुक्ति
का रहस्य ज्ञान समझा दो
मुझको मुझसे उनको उनसे
हे गुरुदेव ! परिचय करा दो ॥
🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵
टी .पी . तरुण
(तारकेशवर प्रसाद तरूण )